इंदौर
जरा हट के : इंदौर पुलिस द्वारा एक पेंटिंग : कविता और स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
Sunil paliwal-Anil bagora● रचनात्मक रहें : सकारात्मक रहें : एक छोटा सा प्रयास
इंदौर। (शैलेन्द्र श्रीमाल इंदौर) इंदौर पुलिस द्वारा एक पेंटिंग : कविता और स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिये हम वर्तमान परिदृश्य में पुलिस के कर्तव्य और चुनौतियाँ विषय पर प्रविष्टियाँ आमंत्रित करते हैं : उक्त प्रतियोगिता में सभी आयु समूहों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है। सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग : कविता और उपयुक्त संदेश के साथ सबसे आकर्षक स्लोगन को इंदौर पुलिस द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता लोगों को घर पर रहने के लिए प्रोत्साहित करने और उनके रचनात्मक पक्ष को बाहर आने देने का एक छोटा सा प्रयास है। यह सकारात्मक ऊर्जा सभी को और अधिक मजबूत बनाएगी।
नोट- आप अपनी प्रविष्टियां 12 अप्रैल 2020 शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं
● प्रतियोगिता के चरण :-
1. वर्तमान परिदृश्य में पुलिस के कर्तव्यों और चुनौतियों से संबंधित विषय पर एक पेंटिंग बनाएं (केवल हाथ से बनी या स्केच की हुई) और उसे मेल या व्हाट्सएप द्वारा इसकी एक तस्वीर लेकर भेजें।
2. कंप्यूटर ग्राफिक्स को अन्य श्रेणी में माना जाएगा।
● या
3. एक स्लोगन लिखें और अपनी कला के माध्यम से संदेश भेजें। (लगभग 20 शब्द)
● या
4. इंदौर पुलिस को टैग करते हुए ट्विटर, फेसबुक पर अपनी पेंटिंग अपलोड करें और स्क्रीनशॉट भेजें
● या
5. एक कविता लिखें जो कि एक पृष्ठ से अधिक नहीं हो।
तथा अपनी प्रविष्टियां ई-मेल के माध्यम से policepress.dpoind@gmail.com पर भेजें या पर भेजें या 07049107990 नंबर पर व्हाट्सएप करें। आपके द्वारा भेजी गयी प्रविष्टियां मौलिक होना चाहिए अर्थात किसी भी माध्यम से पहले कभी प्रकाशित नहीं हुई हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएं।
प्रवेश का प्रारूप :-
● नाम-
● पिता / माता / पति का नाम : -
● आयु :-
● व्यवसाय : -
● यदि छात्र हो तो कक्षा : -
● स्कूल/कॉलेज नाम : -
● स्थाई पता : -
● शहर : -
● राज्य : -
● मोबाइल नंबर : -
● मेल आईडी : -
सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को इंदौर पुलिस द्वारा प्रदर्शित व प्रोत्साहित किया जायेगा। इंदौर पुलिस द्वारा #indore #event। इंदौर पुलिस द्वारा एक सकरात्मक माहौल बनाने के प्रयास हेतु जनहित में जारी। हमें Twitter ट्विटर पर फॉलो करें @policeindore और फेसबुक पेज adress- @indorepolice वेबसाइट- www.indorepolice.org उपरोक्त संबंध में कोई जानकारी चाहिए हो तो दिए गए नम्बर पर 07049107990 Whatsapp कर सकते हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!