इंदौर

परिचय सम्मेलन को लेकर आनलाइन फार्म 151 जमा-समाजजनों ने दिखाया खासा उत्साह

Anil Bagora
परिचय सम्मेलन को लेकर आनलाइन फार्म 151 जमा-समाजजनों ने दिखाया खासा उत्साह
परिचय सम्मेलन को लेकर आनलाइन फार्म 151 जमा-समाजजनों ने दिखाया खासा उत्साह

इंदौर। अखिल भारतीय श्री मेनारिया-पालीवाल ब्राह्मण युवक-युवती का निःशुल्क परिचय सम्मेलन दिनांक 12 से 13 मई 2018 को इंदौर में आयोजन होगा। परिचय सम्मेलन को लेकर समाज में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस परिचय सम्मेलन की विशेषता यह है कि मध्यप्रदेश में पहली बार अखिल भारतीय श्री मेनारिया-पालीवाल ब्राह्मण युवक-युवती का निःशुल्क परिचय सम्मेलन का आयोजन आयोजित किया जा रहा है। इस को लेकर पालीवाल वाणी की टीम ने भी आनलाइन प्रचार-प्रसार करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी...पालीवाल वाणी ने समाजबंधुओं की सुविधा के लिए आनलाइन फार्म भरने की सुविधा मुहैया कराई, जिसमें समाजबंधुओ ने एकता परिचय देते हुए अब तक आनलाइन फार्म की संख्या 151 हो गई है। जिसमें सबसे पहले आनलाइन फार्म दक्षिण अफ्रीका से जमा हुआ। कुछ ही समय बचा है, सभी समाजजनों से अनुरोध है कि युवक-युवती का फार्म जमा करने की अंतिम तिथि:- 30 अप्रैल 2018 तक जमा होगें। अब भी समय है परिचय सम्मेलन में अपनी महत्ति भूमिका का निर्वाह करते हुए अधिक से अधिक फार्म जमा कराएं। आनलाइन फार्म जमा कराने वाले सभी सहयोगियों का तहेदिल से आभार...कार्यक्रम स्थल श्री रामकृष्ण बाग, धार रोड़, इंदौर, म.प्र. पर आयोजित होगा। जिसमें आप सभी समाजबंधुओं से सादर अनुरोध है कि कार्यक्रम में पधारकर आयोजन को सफल बनाएं।
आपका अपना...आयोजन...त्रिवेणी संगम का महासंगम
▪ श्री जसराज जी मेहता - राष्ट्रीय अध्यक्ष
मोबाईल:- 09425054865, 09826390111
अखिल भारतीय श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी
▪ श्री श्याम जी दवे - अध्यक्ष
मोबाईल:- 09826046906
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर
▪ श्री मुकेश जी जोशी - अध्यक्ष
मोबाईल:- 09770990003
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर
▪ युवक-युवती का फार्म जमा करने की अंतिम तिथि:- 30 अप्रैल 2018
▪ स्थान:- श्री रामकृष्ण बाग, धार रोड़ इंदौर, म.प्र.
▪ कार्यक्रम दिनांक:- 12 से 13 मई 2018
▪ प्रधान कार्यलाय:- 101, स्वामी काम्पलेक्स, मरीमाता चैराहा इंदौर, (मध्यप्रदेश बेसबाॅल एसोसिएशन)

पालीवाल वाणी ब्यूरो-अनिल बागोरा, पुलकित पुरोहित
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए... ✍️
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News