इंदौर
Indore Update : सख्त होते नियम - सिटी बस में दिखाना होगा वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट
Paliwalwaniइंदौर । इंदौर में अब सिटी बस में सफर करने के लिए कोरोना के दोनों टीके लगवाने का सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा। बिना सर्टिफिकेट दिखाए बस में सफर नही किया जा सकेगा। शनिवार से अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AICTSL) द्वारा संचालित अपनी बसों में कोरोना टीके के दोनों डोज का लगा होना आवश्यक कर दिया गया हैं। अब यात्रियों को इसमें सवार होने के पहले दोनों डोज लगे होने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। एआइसीटीएसएल की पीआरओ माला सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार हम अपनी सभी बसों में दोनों डोज के प्रमाण पत्र को आवश्यक कर रहे हैं। हमारी सभी बसों में यात्रा करने के लिए अब यात्रियों को यह दिखाना होगा। अगले सप्ताह से इसे अनिवार्य कर दिया जाएगा। ठाकुर के अनुसार अभी यह व्यवस्था रोको-टोको अभियान का हिस्सा है। जिन यात्रियों के पास स्मार्ट फोन है, स्मार्ट फोन में सर्टिफिकेट देखा जा रहा है। जिनके पास की पैड फोन है, उसमे एसएमएस के माध्यम से पुष्टि की जा रही है। जिन्होंने दोनों डोज लगवा लिए हैं, लेकिन फोन और सर्टिफिकेट साथ नहीं है, उनसे रविवार से सर्टिफिकेट के साथ रखने का आग्रह किया जा रहा है।