इंदौर
indore update : पेंशनर्स की लंबित मांगों के लिए ज्ञापन
Paliwalwaniइंदौर : संभागीय स्तर पर दिनांक 7 नवंबर सोमवार को आठ जिलों से 250 पेंशनर्स ने "अभिनव कला समाज" गाधी हाल परिसर में धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम लंबित मांगों में केंद्र के पेंशनर्स को दिए जा रहे 38% महंगाई भत्ता के भुगतान के समान मध्यप्रदेश के पेंशनर्स को भी 38% का भुगतान,6टे वेतनमान के 32 माह,7 वे वेतनमान के 27 माह की एरियर्स राशि का भुगतान तत्काल करे साथ ही धारा 49(6) को विलोपित करें एवं पेंशनर्स को चिकित्सा बीमा योजना लागू करे.
जिससे वृध्द एवं बीमार पेंशनर्स को लाभांवित हो सके का ज्ञापन संभागायुक्त कार्यालय इन्दौर में दोपहर 3 बजे श्रीमान रजनीश श्रीवास्तव उपायुक्त महोदय को राधेश्याम पाटीदार उप प्रांताध्यक्ष जिलाध्यक्ष खरगोन, सुभाष चन्द्र दुबे प्रांतीय सचिव, रमेश रावल प्रांतीय महामंत्री,आर के शुक्ला महामंत्री इन्दौर, उज्जैन संभाग,बी सी जैन संभागीय समन्वयक, प्रताप सिंह सिसोदिया जिलाध्यक्ष अलिराजपुर, विजय कुमार जैन जिलाध्यक्ष बड़वानी, पी के गुप्ता उप प्रांताध्यक्ष,जी आर सूर्यवंशी उप प्रांताध्यक्ष, राजेश जोशी जिलाध्यक्ष इन्दौर, जगन्नाथ अहिरे सचिव, गोविन्द व्यास मीडिया प्रभारी, रविन्द्र महोदय कोषाध्यक्ष,दीपक धनोड़कर उपाध्यक्ष, हरिश सक्सेना,नाफड़े प्रमोद वैष्णव, अशोक मंडलोई सलाहकार सुभाष वर्मा सुरेश करोसिया, रमेश चंद्र शर्मा, प्रदीप शुक्ला, सुधीर बर्वे,प्रभा शंकर शर्मा,कमल जायसवाल, संतोष कुमार जैन, डॉ गोपाल शर्मा, निखिल नहारगड़कर, कन्हैयालाल शर्मा, कमलकांत, कालूसिंह (भाभरा) रमेश चंद्र केशरे, जगन्नाथ बड़ोले, (बड़वानी) बालकृष्ण पाटीदार, शिवराम कर्मा (कसरावद) मांगीलाल डाबर, के सी सिकरवार, बबन अग्रवाल, उपाध्याय (धार), झाबुआ, जिले से प्रतिनिधियों ने उपस्थित हुए।