Sunday, 13 July 2025

इंदौर

इंदौर अपडेट : शहर में कोरोना कहर में तेजी : कल 255 नए संक्रमित मरीजों ने डराया

paliwalwani.com
इंदौर अपडेट : शहर में कोरोना कहर में तेजी : कल 255 नए संक्रमित मरीजों ने डराया
इंदौर अपडेट : शहर में कोरोना कहर में तेजी : कल 255 नए संक्रमित मरीजों ने डराया

इंदौर । सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 18 नवंबर 2020 को इंदौर में 255 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आने से इंदौरवासियों को एक बार फिर डरा दिया। दीपावली माहौल में अचानक बाजारों में भारी भीड़ से प्रशासन भी परेशान नजर आया। 1316 टेस्ट किए गए सैंपल जांच। 3792 सैम्पल कल प्राप्त किये। निगेटिव सेम्पल टेस्ट 3496 के साथ इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की अब तक संख्या 36310 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 28 है। कल तक कुल 722 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 36310 हो गई है। 32 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल तक कुल 33425 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। रैपिड एंटीजन सेम्पल संख्या 148208 हो गई वही कल तक सेम्पल रिपोर्ट 483711 तक पहुंच गई। 

इंदौर अपडेट : शहर में कोरोना कहर में तेजी : कल 255 नए संक्रमित मरीजों ने डराया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News