इंदौर

इंदौर : बारिश में बिजली आपूर्ति एवं शिकायत निवारण पर गंभीरता रखे : श्री तोमर

Paliwalwani
इंदौर : बारिश में बिजली आपूर्ति एवं शिकायत निवारण पर गंभीरता रखे : श्री तोमर
इंदौर : बारिश में बिजली आपूर्ति एवं शिकायत निवारण पर गंभीरता रखे : श्री तोमर

फीडरों के डाटा ऑनलाइन हो, राजस्व संग्रहण भी लक्ष्य के अनुरूप किया जाए

इंदौर : बरसात का दौर प्रारंभ हो चुका है, मौसम में बदलाव, तेज वर्षा, आंधी या पेड़, टहनियां गिरने से कई बार आपूर्ति बाधित हो जाता है। मौसमी बदलाव से आई बाधा को दूर करने एवं उपभोक्ता शिकायत निवारण के प्रति कर्मचारी, अधिकारी गंभीरता से कार्य करे।

मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बुधवार को सेंधवा में बड़वानी जिले के बिजली अधिकारियों की मिटिंग में ये निर्देश दिए। उन्होंने शासन और बिजली वितरण कंपनी की प्राथमिकता को समय सीमा में पूरा करने, उपभोक्ता शिकायत निवारण प्रक्रिया पर व ऊर्जस सेवा पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। श्री तोमर ने कहा कि फीडरों का डाटा ऑनलाइन हो, राजस्व संग्रहण भी लक्ष्य के अनुरूप अर्जित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण के लिए दैनिक लक्ष्य बनाकर अमल में लाए, अधीक्षण यंत्री प्रतिदिन डिविजनों का और कार्यपालन यंत्री इसी तरह नियमित रूप से वितरण केंद्रों के राजस्व एकत्रण पर समीक्षा करे व अगले दिन गेप दूर करे।  इस दौरान मुख्य अभियंता इंदौर क्षेत्र श्री पुनीत दुबे, अधीक्षण यंत्री श्री सुरेंद्र सूर्यवंशी, कार्यपालन यंत्री श्री आनंद अहिरवार, श्री केएस मालवीय आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News