इंदौर

इंदौर : श्री कैलाश विजयवर्गीय ने क्षेत्र राऊ, क्षेत्र 3 व 5 में किया रोड शो

अनिल बागोरा-महेश जोशी
इंदौर : श्री कैलाश विजयवर्गीय ने क्षेत्र राऊ, क्षेत्र 3 व 5 में किया रोड शो
इंदौर : श्री कैलाश विजयवर्गीय ने क्षेत्र राऊ, क्षेत्र 3 व 5 में किया रोड शो

इंदौर : (अनिल बागोरा-महेश जोशी) भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज राऊ विधानसभा, क्षेत्र-3 व क्षेत्र-5 में विभिन्न वार्डो मेंं भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड़ शो किया। साथ ही राऊ विधानसभा मेंं प्रबुद्धजनों की बैठक में शामिल हुए। 

रोड़ शो के दौरान जनता को संबोधित करते हुए श्री विजयर्गीय ने कहा कि देश व प्रदेश हो या नगर परिषद हर जगह चौमुखी विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किए हैं सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास नारे को चरितार्थ करने का कार्य किया है । श्री विजयवर्गीय ने कहा कि हम जो ट्रांसफार्म इंदौर देख रहे हैं यह भाजपा की अब तक रही सभी परिषदों का योगदान है चाहे मेरे द्वारा के पीपीपी मॉडल पर विकास की बात हो या श्रीमती उमा शशि शर्मा जी के समय हरियाली पर किया गया कार्य और बगीचों को कब्जे से मुक्त कराना या फिर कृष्णमुरारी मोघे जी के द्वारा शोषित वंचित वर्ग की छोटी-छोटी मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करने का कार्य हो या फिर श्रीमती मालिनी गौड़ द्वारा स्वच्छता में शहर को पांच बार नंबर वन बनाना हो इसके अलावा हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना ,तीर्थ दर्शन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ,संबल योजना ,आयुष्मान योजना, बिजली बिल माफी आदि योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया है और हमारी परिषद बनने के बाद भी सतत विकास और भविष्य के इंदौर का निर्माण इस ही गति से जारी रखेंगे।

इस अवसर पर भाजपा पार्षद प्रत्याशी वार्ड 76 श्रीमती शिल्पा राजेश वानखेडे, वार्ड 58 सन्नी राजू चौहान, वार्ड 59 सुश्री रूपाली अरूण पेढारकर, वार्ड 60 श्रीमती रंजना अनिल पिपले, वार्ड 61 श्रीमती भावना सुंदरलाल चौधरी, वार्ड -62 श्रीमती रूपा दिनेश पाण्डे, वार्ड 45-श्रीमती सविता अखण्ड, वार्ड 46 श्रीमती कविता रमन, वार्ड 47 श्री नंदकिशोर पहाड़िया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्री रितेश तिवारी ने पालीवाल वाणी को दी.

पालीवाल वाणी ब्यूरो : अनिल बागोरा-महेश जोशी...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News