इंदौर
इंदौर पुलिस की मालवाहक वाहन संचालकों/चालकों से अपील
Sunil paliwal-Anil bagora● न करें अपने वाहनों में यात्रीगणों का परिवहन अन्यथा की जायेगी वैधानिक कार्यवाही
इंदौर। दिनांक 18 अप्रेल 2020- वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण में इंदौर शहर में लगातार वृद्वि हो रही है। सूचनाओं के अनुसार लाकडाउन-2 में इंदौर एवं इंदौर के बाहर के लोगो का लगातार आवागमन इंदौर में तथा इंदौर के बाहर ट्रकों के माध्यम से कर रहें है । इस पर नियंत्रण के लिये पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायण चारी मिश्र ने आल इन्डिया, मध्यप्रदेश एवं इंदौर ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री विजय कालरा, श्री चतरसिंह भाटी, श्री राकेश तिवारी, श्री चम्पालाल मुकाती, के साथ आज पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आईजी व डीआईजी ने मालयान के संचालन के संबंध में निम्नानुसार निर्देश दिये गये :
● राष्ट्रीय परमिट मालयान में चालक-दो, क्लीनर-एक मौजूद रहेंगे।
● राज्यस्तरीय परमिट मालयान में चालक-एक, क्लीनर-एक मौजूद रहेंगे।
● इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के यात्री चैकिंग के दौरान पाये जाते है तो उनके ट्रक/वाहन को जप्त किया जायेगा।
● एसोसिएशन के पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि अपने समस्त ट्रान्सपोर्ट मालिक एवं चालक को उपरोक्त निर्देश बताने का कष्ट करें।
● समस्त ट्रक आनर्स एवं चालक/परिचालक से अनुरोध है कि अपने मालयान में किसी भी प्रकार से अन्य व्यक्ति को न ही इंदौर से अन्दर लाये एवं न ही बाहर ले जाये।
!! इंदौर पुलिस व्दारा जनहित में जारी !!
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!