इंदौर

Indore News : आईएसबीटी में लगेंगे 3 करोड रु के शेड : 0000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में लग गई फ्रेम

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore News : आईएसबीटी में लगेंगे 3 करोड रु के शेड : 0000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में लग गई फ्रेम
Indore News : आईएसबीटी में लगेंगे 3 करोड रु के शेड : 0000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में लग गई फ्रेम

इंदौर. इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा बनाए जा रहे नए आईएसबीटी में बसों के खड़े करने के लिए शेड बनाने के काम पर ₹ 3 करोड रुपए खर्च होंगे। इस बस अड्डे में 40000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में शेड लगाए जाएंगे। इसमें से 20000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में शेड लगाने के लिए फ्रेम लगाने का काम हो गया है।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम प्रकाश अहिरवार ने बताया की एम आर 10 पर ग्राम कुमेडी में नए इंटर स्टेट बस टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है। इंदौर का यह सबसे बड़ा बस टर्मिनल तेज गति के साथ आकर लेता हुआ नजर आ रहा है। इन दिनों इस बस अड्डे का काम एक दिन में तीन शिफ्ट में किया जा रहा है। प्राधिकरण के द्वारा जब से इंदौर शहर में चार फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया है उसके बाद से पूरा ध्यान आईएसबीटी के काम को आकार देने में लगा दिया गया है।

अहिरवार के द्वारा आज मौके पर जाकर निरीक्षण कर आईएसबीटी के कामों के लिए काउंटडाउन शुरू कर दिया गया है । उन्होंने कौन सा काम कब तक होगा, इसके लिए समय सीमा का निर्धारण भी कर दिया है। अहिरवार ने बताया कि इस बस अड्डे में खड़े होने वाली बसों के लिए शेड बनाने का प्रावधान किया गया था । इस आईएसबीटी पर कुल 3 शेड का निर्माण होना है। यह शेड  40000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में बनाए जाएंगे।

इन शेड को बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। अभी पहले फ्रेम बनाने का काम किया जा रहा है। इस समय तक 20000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में फ्रेम बनाकर लगा दी गई है। अगले 20 दिन के अंदर फ्रेम लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही फ्रेम पर शेड फीट करने का काम भी शुरू हो जाएगा।

इस बस स्टैंड के बन जाने से दूसरे प्रदेशों के लिए संचालित होने वाली सभी बसों का संचालन इस बस स्टैंड से शुरू हो सकेगा। इससे इंदौर शहर की यातायात की व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन आ सकेगा। इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा यातायात को व्यवस्थित करने के लिए जितने प्रयास किए जा रहे हैं वह सारे प्रयास इस बस स्टैंड के बनने और चालू होने के बाद ही परिणाम मूलक हो सकेंगे।

 निरीक्षण के दौरान अहिरवार ने बस टर्मिनल पर बसों एवं यात्रियों के लिए पहुँच मार्ग का भ्रमण किया। शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए अधिकारियों एवं निर्माणकर्ता एजेंसियों को आदेशित किया। साथ ही बस टर्मिनल के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक घटकों जैसे सीसीटीवी संचालन, फायर फायटिंग व्यवस्था, अनाउंसमेंट सहित अन्य सभी की भौतिक प्रगति को सूक्ष्मता से जांचा। इस बस टर्मिनल का कार्य 95% से अधिक पूर्ण हो चुका है तथा आगामी 1 माह में कार्य को पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News