इंदौर
Indore news : एसजीएसआईटीएस का खेल मैदान अब पद्मश्री सुशील दोशी के नाम से जाना जाएगा
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर.
एसजीएसआईटीएस प्रशासन ने अपने खेल मैदान को अपनी ही संस्थान के 1968 बैच के इलेक्ट्रिकल ब्रांच के एलुमिनी छात्र और हिंदी जगत के विश्व विख्यात क्रिकेट कमेंटेटर पद्मश्री सुशील दोशी के नाम से करने का निर्णय लिया. आज पद्मश्री सुशील दोशी ने संस्थान का भ्रमण किया. उन्होंने इनके द्वारा लिखित बुक आंखो देखा हाल संस्थान के निदेशक प्रो.राकेश सक्सेना को भेट की.
इस अवसर पद्मा श्री सुशील दोषी ने भावुक होते हुए कहा सही लोगो को सही जगह पर चुने जाने पर समाज पर सकारात्मक संदेश जाता है. उन्होंने कहा कि जिस संस्थान से उन्होंने शिक्षा प्राप्त करने के बाद क्रिकेट जगत में इतनी उपलब्धियां अर्जित करी हो और उस संस्थान द्वारा उनके नाम से खेल मैदान का नामकरण किया जा रहा है. ये उनके लिए गौरव की बात है.
अंत में उन्होंने एसजीएसआईटीएस परिवार को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो.राकेश सक्सेना, डीन प्रशासन प्रो. प्रशांत बंसोड़, खेल उपनिदेशक डॉ. मनीष जायसवाल भी उपस्थित थे.