इंदौर
Indore News : नए साल के जश्न पर पुलिस की नजर, रातभर चली शराबियों की चेकिंग
paliwalwani
इंदौर. नए साल का जश्न दौरान थर्टी फर्स्ट के मौके पर शहर भर में 500 से अधिक पार्टियों का आयोजन के समय पुलिस प्रशासन की सख्ती रही. घरों से लेकर होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस और गार्डनों तक हर जगह उत्सव का माहौल बना. इनमें शराब परोसने के लिए आबकारी विभाग से अस्थायी लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया था. घर पर शराब परोसने के लिए 500 रुपए का लाइसेंस, बाहरी आयोजन के लिए 5 हजार रुपए, और खाना पकाने सहित आयोजन के लिए 10 हजार रुपए का लाइसेंस निर्धारित किया गया.
पुलिस और यातायात विभाग ने भी विशेष तैयारियां की थी. शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर सख्त चेकिंग होती रही और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कार्यवाही करते हुए चेतावनी देकर घर भेजा. हुड़दंग करने वालों को हवालात भेजने की चेतावनी दी. पुलिस प्रशासन ने होटल, मैरिज गार्डन और फार्म हाउस के आयोजकों के साथ बैठक कर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए थे. सभी बार रात 11ः30 बजे तक ही खुले रहे, कई जगह शराबियों ने नए जश्न में घर जाना ही भूल गए. इसके बाद शराब परोसी गई तो बार सील करने और अन्य कड़ी कार्रवाई.
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि फार्म हाउस और अन्य ठिकानों पर होने वाली पार्टियों की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की गई. पुलिस बॉडी वॉर्न कैमरे, पोर्टेबल जीपीएस ड्रोन और ब्रीथ एनालाइजर जैसे उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए, 1500 से अधिक पुलिस और यातायातकर्मी सड़कों और चौराहों पर तैनात रहकर शहरवासियों को नए साल की सौगात दी.