इंदौर

Indore news : मेरे देश के भाग खुल जाएंगे मोदी आएंगे...सीटू छाबड़ा

paliwalwani
Indore news : मेरे देश के भाग खुल जाएंगे मोदी आएंगे...सीटू छाबड़ा
Indore news : मेरे देश के भाग खुल जाएंगे मोदी आएंगे...सीटू छाबड़ा
  1. इन्दौरी सिंगर द्वारा लिखे गए गाने की हो रही तारीफ,  शहर के चौतरफा विकास का भी किया अपने गीत के माध्यम से गुणगान 
  2. सीटू छाबड़ा ने गीत को लिखने के साथ ही अपनी आवाज भी दी, सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा उनका यह गाना
  3. मोदी और शंकर लालवानी पर लिखे गीत की युवाओं के साथ-साथ राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोगों ने भी खूब सराहा

इन्दौर. 

इन्दौर शहर एज्युकेशन, मेडिकल, बिजनेस व सिंगिंग के क्षेत्र में तो देश-दुनिया में अब जाना व पहचाना जाने लगा है। यहां के लोगों का टैलेंट देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेता, अभिनेता भी तारीफ कर चुके हैं। हाल ही में इन्दौर के जाने-माने सिंगर सीटू छाबड़ा ने मोदी और सांसद शंकर लालवानी पर एक गीत लिखा है जिसमें उन्होंने अपनी आवाज दी है।

सीटू छाबड़ा द्वारा रचित इस गाने को न सिर्फ युवा पसंद कर रहे हैं बल्कि राजनीतिक पार्टी से जुड़े कई वरिष्ठजनों ने भी इस गाने की सराहना की हैं । पांच मिनट के इस गाने में छाबड़ा ने लोकसभा चुनाव में आमजनों को शत प्रतिशत मतदान करने व मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गाने के बोल के माध्यम से बताया है तो वहीं इन्दौर के सांसद प्रत्याशी शंकर लालवानी के कार्यकाल में इन्दौर शहर में किए गए विकास कार्यों को बताया हैं। 

गाने में इन्दौर की स्वच्छता का गुणगान

सिंगर सीटू छाबड़ा बताते हैं कि मोदी सरकार ने देश में जिस तरह विकास कार्य किए है वह कांग्रेस शासन काल में कभी नहीं हुए हैं। उन्होंने अपने पांच मिनट के इस गाने में प्रधानमंत्री मोदी, सांसद शंकर लालवानी को जीत दिलाने का आग्रह शहर की जनता से किया है। छाबड़ा के इस गीत में उन्होंने सांसद लालवानी के प्रयासों से हुए विकास कार्यों के साथ ही इन्दौर को स्वच्छता में नबंर वन का ताज दिलाने वाले सफाई मित्र व इन्दौर शहर की जनता के सहयोग का गुणगान भी इस गीत में किया गया है।

यह हैं गाने के बोल

सीटू छाबड़ा ने बताया कि देशभक्ति, राष्ट्रभक्ति पर समर्पित इस गाने के बोल हैं- मेरे देश के भाग खुल जाएंगे... मोदी आएंगे... मेरे शहर के भाग आज खुल जाएंगे... शंकर आएंगे...। मोदी आएंगे... गरीबी मिटाएंगे... शंकर आएंगे... इन्दौर का मान बढ़ाएंगे...।छाबड़ा कहते  हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर आज भारत नए आयाम को स्थापित करने में सफल रहा है। आज हम धरती ही नहीं चांद पर पहुंच चुके हैं और इन सभी सफलता के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम भूमिका रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News