इंदौर
indore news : न्यू जीवन छवि सेवा संस्थान द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं को एग्जिबिशन में विजिट कराई
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर :
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग श्री रामनिवास बुदोलिया के मार्गदर्शन में हब फॉर वूमेन एंपावरमेंट एवम वन स्टॉप सेंटर इंदौर एवम विमल सामाजिक सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमती योगिता पाटिल द्वारा आज दिनांक 2 फरवरी 2024 को श्रद्धापूरी nx कॉलोनी में 20 महिलाओं को स्वयं सहायता समूह की बैठक ली.
उसमे स्वयं सहायता समूह कैसे बनता है और कैसे काम करता है और कैसे आगे बढ़ सकते. यह भी बताया साथ ही महिला सुरक्षा के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर संस्था की संचालिका श्रीमती योगिता पाटिल द्वारा बताए और महिलाओं को जागरूक किया. देवकी विश्वकर्मा दीदी को सिलाई की. ट्रेनिंग देकर 500 कुर्ते बनाए है. द्वारा 10 महिलाओं को कुर्ता और शर्ट सिलने का काम दिया जा रहा है.
आज उनको और हुकुमचंद विश्वकर्मा जी की निपनिया टाउन शिप में एक दिन के एग्जिबिशन में विजिट करा के अगले सप्ताह के लिए स्टॉल बूक करवाया, जिससे वो उनके बनाए हुए उत्पाद को बेच सके और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दे सके. विश्वकर्मा योजना की जानकारी भी दी और नगर निगम से स्वरोजगार के लिए आवेदन दिया, जिससे की दीदी को लोन मिले और दीदी कपड़ा खरीदकर और उत्पाद बना सके.
न्यू जीवन छवि सेवा संस्थान द्वारा सोनू झा ने भी महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं को निपनिया टाउन शिप में एग्जिबिशन में विजिट कराई. जिला समन्वयक, हब फॉर वूमेन एंपावरमेंट, महिला बाल विकास विभाग जिला इंदौर डॉ वंचना सिंह परिहार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक जिले में हब का गठन किया गया है, जो महिलाओ की आवश्यकतानुसार सहायता प्रदान कर सशक्तिकरण हेतु प्रयास कर रहा है.