इंदौर

Indore News : गुंडे, बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध इंदौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी

paliwalwani
Indore News : गुंडे, बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध इंदौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी
Indore News : गुंडे, बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध इंदौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी

इंदौर. शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के मार्गदर्शन में इंदौर शहर के चारों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में, दिनांक 01-02 जून की दरमियानी रात से सुबह तक नगरीय इंदौर के संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई।

इस दौरान इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए लगभग कुल 704 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 292 पर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई हैं. जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 253 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार 01-फरारी, 78-स्थाई, 76-गिरफ्तारी और 98-जमानती वारंट के साथ ही 47 समंस भी किए तामील। 

इस दौरान अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के 11 प्रकरण तथा अवैध हथियार के साथ घूमते हुए मिलने पर 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर बदमाशों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही। वही  सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध 06 प्रकरण पंजीबद्ध कर असामाजिक तत्वों पर की कार्यवाही।

आदतन बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए-  110 crpc में-13 व 151 crpc में-22,  तथा 107/116 crpc में-28 तथा 122 crpc में-02 इस प्रकार कुल 65 बदमाशो/असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही/समंस तामील। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 52 लोगों के विरुद्ध की गई 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही.

इस दौरान क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के गुंडे/बदमाशों , नकबजनों एवं निगरानीशुदा बदमाशों के साथ ही कई चाकूबाजो, ड्रग पैडलर और जिलाबदर व रासुका के बदमाशों सहित करीब 314 से ज्यादा को किया गया चेक और की गई कार्यवाही।

इस दौरान कई फरार अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आये है, जिनके विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान चेक किये/पकड़े गए बदमाशों को अपराध ना करने की हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भी भरवाए गए हैं। इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवंअसामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News