इंदौर
Indore News : शीतलहर को देखते हुए एक सप्ताह की स्कूलों की छुट्टी घोषित की जाए : पूर्व विधायक संजय शुक्ला
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर :
कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने मांग की है कि वर्तमान में चल रही तेज शीत लहर को देखते हुए स्कूलों की एक सप्ताह के लिए छुट्टी घोषित की जाए.
शुक्ला के द्वारा इंदौर के कलेक्टर को भेजे गए एक पत्र में कहा गया है कि इस समय बहुत जमकर शीतलहर चल रही है. सुबह के समय पर कोहरा छाया हुआ रहता है. इसके साथ ही तेज गति से हवा भी चल रही है.
जिसके चलते हुए व्यक्ति कंप-कंपा रहा है. ऐसे में इस समय तो दोपहर तक भी शहर का माहौल ठंड से मुक्त नहीं हो पा रहा है. जरा भी धूप नहीं निकल रही है. ऐसे में यह आवश्यक है कि एक सप्ताह के लिए बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया जाए.