इंदौर

Indore News : आयुक्त का कड़ा रुख जांच में दोषी पाए गए तो FIR कर जेल भेज दूंगा

Anil Bagora
Indore News : आयुक्त का कड़ा रुख जांच में दोषी पाए गए तो FIR कर जेल भेज दूंगा
Indore News : आयुक्त का कड़ा रुख जांच में दोषी पाए गए तो FIR कर जेल भेज दूंगा

 2 सहायक राजस्व अधिकारी सस्पेंड और 2 को शोकज नोटिस 

इंदौर.

नगर पालिक निगम इंदौर आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा आज समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व विभाग को कटघरे में घेरते हुए कड़ा रूख दिखाया. हमेशा शांत प्रिय रहने वाले निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा को कुछ सहायक राजस्व अधिकारी की लगातार शिकायत मिलने के बाद भी खामोश रहे, लेकिन सहायक राजस्व अधिकारी ने अपना रवैया नहीं सुधारते हुए, लगातार अपनी मानमानी करते हुए राजस्व की हानि पहुंचा रहे थे. 

आज की होने वाली विभागीय बैठक के दौरान अपना रौद्व रूप दिखाते हुए सख्त कार्यवाही करते हुए 2 सहायक राजस्व अधिकारी को तत्काल रूप से सस्पेंड कर दिया वही 2 सहायक राजस्व अधिकारी को शोकज नोटिस जारी कर दिया. 

नगर पालिक निगम इंदौर आयुक्त श्री शिवम वर्मा को मुख्यालय स्तर पर भी मुख्यालय के ना होकर कुछ पदस्थ निगम कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मचारी दोनो की सांठगांठ से जमकर राजस्व विभाग को चुना लगा रहे है. जबकि वो समस्त कार्य झोनल स्तर पर ही होना चाहिए. लेकिन झोनल कार्यालय की आंखों में धूल झोंकने का काम की शिकायत उन्हीं के कर्मचारी करते हुए दिखाइ्र्र दिए.

सेवानिवृत्त कर्मचारी की मिली भगत से लगातार राजस्व हानि पहुंचने की सूचना मिल रही है, कभी भी राजस्व मुख्यालय में भी कार्यवाही देखने को मिल सकती है. वहीं आज संपत्ति कर में गड़बड़ी करने पर दो सहायक राजस्व अधिकारी सस्पेंड और कम वसूली पर दो को शोकज नोटिस जारी करने के कड़े निर्देश दिए गए.

आयुक्त श्री वर्मा द्वारा आज राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान यह संज्ञान में आने पर की जोन क्रमांक 16 के  सहायक राजस्व अधिकारी श्री राजेश परमार एवं जोन क्रमांक 19 के सहायक राजस्व अधिकारी श्री वैभव डांगी द्वारा संपत्ति कर असेसमेंट में गड़बड़ी कर कम टैक्स लिया गया, जिस पर दोनों को निलंबित कर जांच करने के निर्देश दिए. क्रोधित हुए आयुक्त ने यहां तक कह दिया कि जांच में गड़बड़ी मिलने पर एफ आई आर दर्ज कराऊंगा और जेल भेज दूंगा. 

इसी प्रकार वसूली कम पाए जाने पर जोन क्रमांक 5 के सहायक राजस्व अधिकारी श्री गौरव बछोनिया और जोन क्रमांक 20 के सहायक राजस्व अधिकारी श्री सचिन गावद को शोकज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News