इंदौर

Indore News : गुरु गोविन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व होने से आज नगर कीर्तन

● विनोद गोयल
Indore News : गुरु गोविन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व होने से आज नगर कीर्तन
Indore News : गुरु गोविन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व होने से आज नगर कीर्तन

● विनोद गोयल

इंदौर : आज 14 जनरी 2024 को गुरु गोविन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व होने पर नगर कीर्तन सुबह 11.00 बजे से निकाला जायेगा, जो टॉवर चौराहा, खातीवाला टैंक से शुरु होकर ट्रार्सपोट नगर टी, महाकाल चौराहा, गुलजार चौकी, माणिकबाग ब्रिज, पलसीकर चौराहा, कलेक्ट्रेट, मोती तवेला, हरिसिध्दी, यशवन्तरोड गुरुद्वारा, राजवाडा, कृष्णापुरा छत्री, मृगनयनी, जेल रोड चौराहा, कोठारी मार्केट चौराहा, तोफखाना गुरुद्वारा पर नगरकिर्तन समापंन होगा। सभी पॉइंट पर नगर कीर्तन निकलने के दौरान डायवर्जन आवश्यकता अनुसार तात्कालिक किया जाएगा.

1. भँवरकुआ एवं जूनी इन्दौर से आने वाला वाहन खातीवाला टैंक तरफ नही जाएंगे। 

2. चौईथराम चौराहा से आने वाले वाहन जो कलेक्ट्रेट जाना चाहते है वो ट्रासपोर्ट नगर टी से एप्पल हास्पिटल, टॉवर चौराहा से आ-जा सकेगे।

3. जो वाहन जूनी इन्दौर से कलेक्ट्रेट, महूनाका जाने वाले एव महूनाका से जूनी इन्दौर टावर तरफ आने जाने वाले वाहन पलसीकर चौराह से लेफ्ट टर्न कर माणिकबाग ब्रिज के नीचे से पुराना आरटीओ होकर एवं महू नाका तरफ से आने वाले वाहन नईदुनिया टी से पुराना आरटीओ के पीछे होकर इसी मार्ग पर आ-जा सकेगे। 

● जो वाहन राजवाडा तरफ से आने वाला वाहन जेएमबी, पलसीकर होकर आना जाना कर सकेगे।

● नगर निगम चौराहा, चिकमगलूर चौराहा, रिवरसाइड  तिराहा, एक्सेस चौराहा पर डायवर्जन पॉइंट रहेंगे।

   कृपया यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा बताए गए परिवर्तित मार्ग से वाहन चालक निर्बाध आवागमन कर सकेंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News