इंदौर

indore News : आज से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर बड़ा एक्शन इंदौर

विपिन नीमा
indore News : आज से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर बड़ा एक्शन इंदौर
indore News : आज से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर बड़ा एक्शन इंदौर

सालों बाद एमजी रोड और जवाहर मार्ग पर किया वन - वे का प्रयोग...-विपिन नीमा

जवाहर मार्ग का वन - वे

नंदलालपुरा से राजमोहल्ला तक वाहन केवल जा सकेंगे.

  • इस रूट पर हे, 5 व्यस्त चौराहे.
  • नंदलालपुरा, यशवंत रोड,नरसिंहबाजार, मालगंज व राजमोहल्ला.

एमजी रोड का वन-वे

  • बड़ा गणपति चौराहे से कृष्णपुरा छत्री तक वाहन आ सकेंगे.
  • इस रूट पर हे, 6 बड़े चौराहे.
  • बड़ा गणपति, टोरी कॉर्नर गोराकुंड, सुभाष चौक, राजवाड़ा व कृष्णपुरा छत्री.

इंदौर : स्वच्छता की तरह ट्रेफिक में भी इंदौर शहर को नम्बर वन बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। नगर निगम , ट्रेफिक पुलिस और जिला प्रशासन ने मिलकर शहर के दो बड़े मार्ग जवाहर मार्ग और एमजी रोड पर नया प्रयोग करने के लिए रुपरेखा पूरी तैयार कर ली है। नई व्यवस्था के तहत जवाहर मार्ग और एमजी रोड को वन - वे किया जा रहा है।

जवाहर मार्ग पर नंदलालपुरा से राजमोहल्ला तक वन - वे रहेंगा, जबकि एमजी रोड पर बड़ा गणपति से राजवाड़ा होते हुए कृष्णपुरा छत्री तक वन वे रहेगा। दोनों ही नंदलालपुरा से राजमोहल्ला तक वाहन जा सकेंगे जबकि राजमोहल्ला से वाहन वापस जवाहर मार्ग की तरफ नहीं आ सकेंगे। इसी प्रकार बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक वाहन जा सकते है लेकिन वापस बड़ा गणपति से जाने के लिए जवाहर मार्ग का उपयोग करना पड़ेगा। अब देखना यह है की प्रशासन का यह प्रयोग कितना सफल साबित होता है।  

60 करोड़ रु की लागत से बनने वाला था ब्रिज

नगर निगम ने जवाहर मार्ग पर एलिवेटेड ब्रिज बनाने के लिए सारी तैयारी कर ली थी।15 दिन में फिजिबिलिटी सर्वे करने  तात्कालीन महापौर उमा शशि शर्मा ने ब्रिज का पूरा प्रोजेक्ट बनाकर एक नया प्रस्ताव  शासन को भेज दिया था। प्रस्तावित ब्रिज की लागत करीब 60 करोड़ रु आई थी। शासन से मंजूरी मिलने के बाद राजमोहल्ला चौराहे पर इसके भूमिपूजन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आ गए थे, लेकिन ऐनवक्त पर भूमिपूजन समारोह स्थगित करना पड़ा था। हालांकि विधायक मालिनी गौड़ ने व्यापारियों के साथ इसके विरोध में धरना देने की बात कही थी। इस विरोध के चलते एलिवेटेड ब्रिज की कहानी वही समाप्त हो गई। 12 साल गुजर गए, लेकिन इसके बाद किसी भी जनप्रतिनिधि ने जवाहर मार्ग पर एलिवेटेड की आवाज नही उठाई।  

जवाहर मार्ग - वन - वे नंदलाल पुरा से  राजमोहल्ला तक

जवाहर मार्ग की ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने के लिए टैफिक पुलिस ने नंदलाल पुरा से राजमोहल्ला तक वन वे कर दिया है। यानी नंदलालपुरा से राजमोहल्ला तक वाहन जा सकते है। राजमोहल्ला से नंदलालपुरा की और आने वाले वाहनों के लिए यह रुट प्रतिबंधित रहेंगा। जवाहर मार्ग की और आने वाले वाहनों को एमजी रोड बड़ागणपति वाले रुट्स आना पड़ेगा। नंदलालपुरा से राजमोहल्ला के बीच पांच चौराहे है, वन वे होने से चौराहों पर वाहनों की आवाजाही भी कम हो जाएंगी।

ये है पांच चौराहे : किस चौराहे से कितने रास्ते कटे है 

  • नंदलालपुरा चौराहा :  नंदलाल पुरा चौराहे से यशवंत रोड चौराहे जाने वाले मार्ग पर कुल पांच गलियां है.
  • यशवंत रोड चौराहा : यशवंत रोड से नृसिंह बाजार चौराहे तक 18  गलियां  है.
  • नृसिंह बाजार चौराहा : नृसिंह बाजार चौराहे से मालगंज तक कुल 7 गलियां  है.
  • मालगंज चौराहा : मालगंज चौराहे से राजमोहल्ला तक 7  गलियां है.
  • राजमोहल्ला चौराहा : राजमोहल्ला चौराहे से बड़ा गणपति तक वाहन दोनों तरफ आ जा सकेंगे.

एमजी रोड -  वन - वे  बड़ा गणपति से  कृष्णपुरा छत्री तक

ट्रेफिक के लिहाज से एमजी रोड का यह हिस्सा काफी महत्वपूर्ण होने के साथ काफी व्यस्त है। यहां पर आए दिन वाहनों का जाम लगा रहता है। इस मार्ग पर 6 बड़े चौराहे आते है जहां हमेशा वाहनों का दबाव बना रहता है। ट्रेफिक पुलिस के मुताबिक एमजी रोड पर होने वाली नई व्यवस्था के तहत बड़े छोटे वाहन  बड़ा गणपति से राजबाड़ा होते हुए कृष्णपुरा छत्री की तरफ जा सकेंगे, लेकिन वापस इस रुट्स नहीं आ सकेंगे।

ये है 6 चौराहे - किस चौराहे से कितने रास्ते कटे है

  • बड़ागणपति चौराहा : बड़ा गणपति से टोरी कॉर्नर की और जाने वाले मार्ग पर कुल पाँच गलियां हैं.
  • टोरी कॉनर चौराहा : टोरी कॉर्नर से गौराकुंड जाने वाले मार्ग पर कुल चार गलियां हैं.
  • गौराकुंड  : गोराकुण्ड से सुभाष चौक जाने वाले मार्ग पर कुल चार गलियां है.
  • सुभाष चौक :  सुभाष चौक से राजवाड़ा जाने वाले मार्ग पर कुल तीन गलियां हैं.
  • राजवाडा : राजवाडा से कृष्णपुरा की और जाने वाले मार्ग पर तीन गलियां.
  • कृष्णपुरा छत्री : (हेमिल्टन रोड)  से नंदलालपुरा चौराहे तक वाहन दोनों तरफ आ जा सकेंगे.

जवाहर मार्ग से रोज गुजरते हे एक से डेढ़ लाख वाहन

जवाहर मार्ग का हिस्सा राजमोहल्ला से सियागंज ब्रिज (पटेल ब्रिज) तक करीब पौने तीन किलोमीटर का है। इस मार्ग से कई चौराहे जुड़ते हैं। उनमें मालगंज चौराहा, नृसिंह बाजार, मोहनपुरा, यशवंत रोड गुरुद्वारा, नंदलालपुरा और सैफी चौराहा है। ये सभी चौराहों इतने व्यस्त है कि दिनभर वाहनों का दबाव बना रहता है। इस मार्ग पर साइकिल से लेकर दो-तीन और चार पहिया वाहनों के अलावा 900 एमएम की लंबी-चौड़ी सिटी बसों, मिडी बसों और स्कूल बसों की भी आवाजाही बनी रहती है।  प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख वाहनों की आवाजाही बनी रहती है।

 इन चौराहों पर लगेंगे सिंग्नल

  • नसिंह बाजार चौराहा.
  • मालगंज चौराहा.
  • राजमोहल्ला चौराहा.
  • अंतिम चौराहा.
  • टोरी कॉर्नर. 
  • कृष्णपुरा छत्री (हेमिल्टन रोड).

अतिक्रमण हटाना जरूरी

  • एकांगी मार्ग के साईन बोर्ड लगवाना, रोड मार्किंग एवं पार्किंग हेतु मार्किंग किया  जाना जरूरी है.
  • सडक एवं क्षेत्र का अतिक्रमण हटाना अति आवश्यक है.
  • सब्जी, फलों एवं अन्य ठेलों को व्यवस्थित किया जाना अति आवश्यक है.
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News