इंदौर
इंदौर के जिला जज श्री दिनेश कुमार पालीवाल हाईकोर्ट जज बनेंगे : पालीवाल समाज में हर्ष की लहर
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : मध्य प्रदेश के शहर इंदौर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार पालीवाल, प्रिंसिपल बेंच जबलपुर के रजिस्ट्रार आरके वानी सहित चार न्यायिक अधिकारियों को हाईकोर्ट जज बनाए जाने की अनुशंसा हाईकोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट से की हैं. न्यायिक अधिकारियों के वारंट जारी होने के बाद ये जज बनेंगे. जिला जजेस के नाम क्लीयर होने के बाद नियुक्ति हो रही है, लेकिन वकीलों के नाम सुप्रीम कोर्ट से क्लीयर होने के बाद भी केंद्र सरकार आगे नहीं बढ़ा रही हैं. फरवरी माह में सुप्रीम कोर्ट ने इंदौर के एक वकील सहित तीन वकीलों के नामों को हरी झंडी दी थी, जिला जज श्री दिनेश कुमार पालीवाल, रजिस्ट्रार श्री वानी के अलावा श्री पीसी गुप्ता, श्री अमरनाथ केसरवानी की भी अनुशंसा की गई हैं. इंदौर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार पालीवाल की अनुशंसा की जानकारी मिलते ही पालीवाल समाज में हर्ष की लहर छा गई. इस मुकाम पर पहुंचना अपने आप में किसी करिश्में से कम नहीं हैं.
समग्र राष्ट्र पालीवाल समाज ऑल इंडिया के प्रथम पद्मश्री डॉ. श्याम सुंदर पालीवाल ने इस दिन को गौरवशाल और ऐतिहासिक दिन बताते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी. पालीवाल समाज उदयपुर अध्यक्ष डॉ. भंवर हीरावत, मीडिया प्रभारी महेश जोशी, तारा देवी पालीवाल, हेमंत पालीवाल, पालीवाल समाज इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी, सचिव राकेश जोशी, कोषध्यक्ष रमेश उपाध्याय, सहकोषध्यक्ष ललित पुरोहित, पालीवाल वाणी के संपादक सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, पुनित पुरोहित, ओम दवे, सुरेश दवे, सचिन व्यास, कैलाश दवे सहित कई समाजसेवियों ने कहा कि हम सभी माननीय न्यायमूर्ति श्री दिनेश कुमार जी पालीवाल को उनकी गौरवशाली, राष्ट्रीय और न्यायिक सेवा से ओतप्रोत गरिमामय पद पर पदोन्नति बाबत संपूर्ण पालीवाल समाज गौरव की अनुभूति कर रहा हैं. संपूर्ण पालीवाल ब्राह्मण समाज एवं कार्यकारिणी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था , उदयपुर की ओर से आपको इस पदोन्नति बाबत आत्मिक शुभकामनाएं एवं कोटि कोटि बधाई अर्पित करते हैं. आप ऐसे उच्च पदों पर सुशोभित होकर पालीवाल समाज का सम्मान बढ़ाते रहें.