इंदौर
इंदौर कोरोना अपडेट : संक्रमित मरीजों ने लगाया दोहरा शतक : रिपीट पॉजिटिव सैंपल संख्या 16
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 9 अगस्त 2020 रविवार को इंदौर में 208 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 16 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 3612 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 2498 रही। जिनमें से कुल 2274 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 8724 हो गई है। कल किसी की मौत नहीं हुई। कल तक कुल 333 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 62 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 5961 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 31 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेटाइन व्यक्तियों की संख्या 5555 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 157063 हो गई हैं। कल रविवार को टोटल लॉकडाउन रहने के बाद भी संक्रमित मरीजों का दोहरा शतक लगने के कारण अब डर सता रहा है कि इंदौर शहर के बाजार खुलते ही कोरोना वायरस तेजी से फेल रहा है, कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है और न ही मास्क का उपयोग जनता कर रही है, केवल दिखावे के लिए मास्क पास में रखा हुआ है लेकिन बातचीत करते समय उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। इंदौर की जनता प्रशासक, राजनीति और व्यापारियों के बीच संक्रमित हो रही है। बाजारों में बिना मतलब की भीड़ प्रशासक को चिंता में डाल रही है। (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406