इंदौर
इंदौर में कोरोना एक्सप्रेस का तुफान : संक्रमित मरीज मिले 481 : पॉजिटिव मरीजों की संख्या 25 हजार पार
Sunil Paliwal-Anil Bagora
इंदौर । Indore Corona Update MP प्रभारी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 2 अक्टुबर 2020 शुक्रवार को कल 481 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आने से 2 अक्टुबर 2020 को इंदौरी दशहत में ही जीते रहे, वही नेताओं की फौज उपचुनाव में कोरोना बांटने का काम लगातार कर रही है। गरीब जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाने की लगातार अपील प्रशासन कर रहा है। लेकिन नेताजी है कि मनाते नहीं। राजनीतिक दल संक्रमित मरीजों के आंकडों में वृद्वि करने में पीछे नहीं हट रहे हैं, पुरी तरहा की जिम्मेदारी इन दलों के नेताओं की है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 29 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 2416 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 3166 रही। जिनमें से कुल 2651 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 25451 तक पहुंच गई। सितंबर माह में कोरोना एक्सप्रेस बेकाबू होकर इंदौर की गलियों में तेजगति से दौड़ लगाई ठीक उसी तरहा अक्टुबर माह में कोरोना एक्सप्रेस का तुफान उफान पर होगा। अब एक अक्टुबर से चौंकाने वाले परिणाम नजर आ रहे है। 7 जनों की मौत हो गई। कल तक कुल 585 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 132 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 20348 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 3 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेंटाइन व्यक्तियों की संख्या 6586 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 309304 हो गई हैं। Indore Corona Update MP (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406