इंदौर

अग्रवाल-वैश्य समाज के छह युगलों का सामूहिक विवाह आज : पहला न्यौता खजराना गणेश को

विनोद गोयल
अग्रवाल-वैश्य समाज के छह  युगलों  का सामूहिक विवाह आज : पहला न्यौता खजराना गणेश को
अग्रवाल-वैश्य समाज के छह युगलों का सामूहिक विवाह आज : पहला न्यौता खजराना गणेश को
  • सभी युगलों को गीता एवं तुलसी भेंट कर मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प भी दिलाएंगे

इंदौर : (विनोद गोयल...) इंदौर महानगर अग्रवाल समाज के तत्वावधान में अग्रवाल वैश्य समाज के 6 जोड़ों का सामूहिक विवाह महोत्सव शनिवार 2 जुलाई 2022 को राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन पर आयोजित किया जा रहा है। सामूहिक विवाह का पहला न्यौता आज खजराना गणेश को रिद्धि-सिद्धि सहित पधारने हेतु समर्पित किया गया।

संगठन के संयोजक राजेश कुंजीलाल गोयल ने बताया कि सभी युगलों को उपहार स्वरूप गृहस्थी चलाने योग्य सामग्री, सूट, चुनरी बैस, बर्तन एवं अन्य सभी आवश्यक वस्तुएं दी जाएंगी। समाज के वरिष्ठजनों, विनोद अग्रवाल, दिनेश मित्तल, प्रेमचंद गोयल, पवन सिंघानिया, टीकमचंद गर्ग एवं रामदास गोयल सहित 15 सदस्यों की संचालन समिति के मार्गदर्शन में उक्त आयोजन का शुभारंभ सुबह 9 बजे से गणेश पूजन के साथ होगा। आशीर्वाद समारोह रात 8 बजे होगा। उसके बाद सभी युगलों को उपहारों सहित विदाई दी जाएगी। सभी युगलों को गीता एवं तुलसी के पौधे भेंटकर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने का संकल्प भी दिलाया जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News