इंदौर
एक रूपए यूनिट बिजली के लिए एक माह में शासन ने दी 141 करोड़ की सब्सिडी : मालवा-निमाड़ में कुल 31.65 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिली छूट
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर जिले में सर्वाधिक 4.75 लाख उपभोक्ता लाभान्वित
इंदौर : गृह ज्योति योजना के तहत मालवा और निमाड़ में एक माह के दौरान 31.65 लाख घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर जिले के पौने पांच लाख उपभोक्ता शामिल है। इन पात्र लाभान्वित उपभोक्ताओं को शासन की ओर से कुल 141 करोड़ रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि गृह ज्य़ोति योजना के तहत तीस दिन में अधिकतम 150 यूनिट खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट तक बिजली मात्र 100 रूपए में प्रदान की जाती है, शेष राशि मप्र शासन से सब्सिडी के रूप में प्राप्त होती है। इस योजना के तहत पिछले एक माह के दौरान कंपनी क्षेत्र में 31 लाख 65 हजार घरेलू उपभोक्ताओ को बिलों में राहत प्रदान की गई है।
यह राहत कुल 141 करोड़ रूपए की है। प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को अधिकतम 543 रूपए की छूट एक माह के दौरान दी गई है। श्री तोमर ने बताया कि सबसे ज्यादा इंदौर जिले में 4.75 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए है, इन्हें करीब 19 करोड़ की मदद दी गई है। इसके बाद धार जिले के तीन लाख पांच हजार उपभोक्ताओं को 15 करोड़ की छूट दी गई है। इसी तरह उज्जैन जिले के 2.96 लाख उपभोक्ताओं को लगभग तेरह करोड़ पांच लाख , खरगोन के 2.76 लाख उपभोक्ताओं को 12.32 करोड़, रतलाम के 2.38 लाख उपभोक्ताओं को 10.81 करोड़ की मदद दी गई है।
अटल गृह ज्योति योजना के लाभान्वितों में देवास, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, आलीराजपुर, बुरहानपुर, बड़वानी, आगर के घरेलू पात्र उपभोक्ताओं को भी अधिकतम 543 रूपए का लाभ देकर रियायती दर पर बिल जारी किया गया है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि तीस दिन में 150 यूनिट और औसत प्रतिदिन 5 यूनिट अधिकतम खपत वाले उपभोक्ता ही इस योजना के लिए पात्रता रखते है, इससे ज्यादा खपत होने पर उस माह की सब्सिडी नहीं दी जाती है। श्री तोमर ने बताया कि पिछले तीस दिन के दौरान कंपनी क्षेत्र के लगभग 84 फीसदी उपभोक्ता इस योजना के तहत लाभान्वित हुए है।
प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि शासन की प्रत्येक योजना से पात्र उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने छूट के बाद नियमानुसार जारी देयकों का समय पर भुगतान करने की उपभोक्ताओं से अपील भी की है।