इंदौर

माउंट लिट्रा जी स्कूल में हर छात्र ने लिया पौधे की रक्षा का संकल्प

sunil paliwal-Anil paliwal
माउंट लिट्रा जी स्कूल में हर छात्र ने लिया पौधे की रक्षा का संकल्प
माउंट लिट्रा जी स्कूल में हर छात्र ने लिया पौधे की रक्षा का संकल्प

इंदौर : माउंट लिट्रा जी स्कूल में सभी विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया। इस बार खासतौर पर रक्षाबंधन के पूर्व छात्रों ने हर एक पौधे की रक्षा का संकल्प लिया। आज के आधुनिक युग में हमें वृक्षों को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण की बहुत आवश्यकता है। वृक्षारोपण का सामान्य अर्थ है वृक्ष लगाना, उन्हें उगाना। जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे क्योंकि मानव जीवन पेड़ों पर ही आधारित है।

पेड़ों से हमें ऑक्सीजन ही नहीं मिलती बल्कि अन्न, फल, लकड़ी फाइबर, रबर आदि भी मिलते हैं।पेड़ पशुओं व पक्षियों के आश्रय का काम भी करते हैं । इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आज माउंट लिट्रा  जी स्कूल के चेयरमैन  श्री मयंक सिंह भदौरिया जी ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में सभी विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण द्वारा एक नई शुरुआत की।

सीईओ श्री रुपेश वर्मा, स्कूल के प्राचार्य श्री श्याम लाल अग्रवाल, उप प्राचार्य श्रीमती  मौमिता चटर्जी ने भी वृक्षारोपण में अपना योगदान दिया और विद्यार्थियों को पेड़ों के महत्व को बताते हुए पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के  सभी विद्यार्थियों ने  अपने अपने नाम के पौधे लगाए। विद्यार्थियों ने प्रण लिया कि वे पेड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और ज्यादा से ज्यादा  नए पेड़ लगाएगें। अपने आसपास के लोगों को भी वृक्षारोपण की सलाह देंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News