इंदौर
इंदौर-उज्जैन में छुट्टियों के दिन भी खुले रहेंगे बिजली बिल भुगतान केंद्र
paliwalwani.comइंदौर. मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के बिल भुगतान केंद्र शनिवार 28 अगस्त 2021, रविवार 29 अगस्त 2021 सोमवार जन्माष्टमी 30 अगस्त 2021को अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे. मप्रपक्षेविविकं के निदेशक श्री मनोज झंवर ने बताया कि इंदौर क्षेत्र के सभी 224 जोन, वितरण केंद्र एवं उज्जैन क्षेत्र के सभी 210 जोन, वितरण केंद्र पर विद्युत देयकों को कार्यालय अवधि में जमा कराया जा सकेगा। श्री झंवर ने बताया कि इसके अतिरिक्त उपभोक्ता बकाया राशि का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ऊर्जस एप, पेटीएम, गुगल पे, फोन पे, अमेजन, एमपी आनलाइन आदि माध्यमों से भी कैशलेस तरीके से कर सकते हैं. कैशलेस भुगतान पर प्रोत्साहन राशि भी दी जाती हैं.