इंदौर
रेडीमेड वस्त्र विक्रेताओं के प्रभावी छापामार कार्यवाही
Paliwalwaniइंदौर : कल से चल रही दो रेडीमेड वस्त्र विक्रेताओं के यहां दिनांक 11 दिसंबर 2021 शुक्रवार को छापामार कार्यवाही देर रात तक जारी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार्यवाही जीएसटी विभाग द्वारा की गई हैं. दोनों संस्थानों में राजबाड़ा स्थित तिलक पथ इंदौर, मध्य प्रदेश के कारखाने और इनके प्रबंधकों के निजि निवास पर यह कार्यवाही देर रात से आज सुबह तक जारी हैं. इसको देखते हुए अन्य वस्त्र विक्रेताओं और कारोबारियों ने भी चुप्पी साध ली हैं. इस मामले में किसी ने भी अधिकतर कोई बयान जारी नहीं किया हैं. मध्य प्रदेश में सरकार जिस प्रकार छापामार कार्यवाही कर रही है, उससे से व्यापारियों में खौॅफ पैदा हो गया हैं. सूत्रों के अनुसार रेडीमेड वस्त्र विक्रेताओं के द्वारा सरकार के प्रति अपना आक्रोश जताने की दृष्टि में भी देखी जा रही हैं कार्यवाही.