इंदौर
पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री दुर्गाशंकर पुरोहित का निधन-अंतिम यात्रा कल
मुरलीधर जोशी, नंदकिशोर दवेइंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री दुर्गाशंकरजी पिता ब्रह्मलीन पुरुषोत्तम जी पुरोहित (गांव. परावल) का आज 14 फरवरी 2020 शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 15 फरवरी 2020 शनिवार को सुबह 9.30 बजे निज निवास 23 माणिकबाग लाइन इंदौर से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी।
आप सर्वश्री संजय पुरोहित, सुबोध पुरोहित के पूजनीय पिताजी श्री नारायण पुरोहित के बड़े भाई एवं श्री भंवरलाल पुरोहित के अनुज थे। उक्त जानकारी श्री नारायणजी पुरोहित, शेखर बागोरा तथा मुन्नालाल पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी।
● आत्मीय श्रद्वांजली अर्पित
श्री दुर्गाशंकरजी जी पुरोहित को पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर, पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, संस्था ब्राह्मण परिवार श्री सांवरिया रामायण मंडल, इंदौर मेरी पहचान, मेवाड़ सांस्कृतिक मंच, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, संस्था दवे ग्रुप सहित अनेक संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की...।
फर्म :- पुरोहित रेस्टोरेंट एवं भोजनालय-इंदौर
● पालीवाल वाणी ब्यूरो.. मुरलीधर जोशी, नंदकिशोर दवे..✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...