इंदौर
कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन फार्म का वितरण प्रारंभ
sunil paliwal
इंदौर. श्री कान्यकुब्ज विद्या प्रचारिणी सभा इंदौर द्वारा समाज के प्रतिभावान एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की शिक्षा में सहयोग के उद्देश्य से प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी छात्रवृत्ति वितरण किया जावेगा. ज्ञातव्य है कि शिक्षा के प्रसार एवं विद्यार्थियों के सहयोग हेतु छात्रवृत्ति वितरण का यह क्रम विगत 106 वर्षों से अनवरत जारी हैं. सभा के अध्यक्ष पं.विष्णु प्रसाद शुक्ला (बड़े भैया), प्रधानमंत्री पं. सुरेश चंद द्विवेदी (एडवोकेट), उपाध्यक्ष एवं छात्रवृत्ति समिति के संयोजक पं. अनूप बाजपेई (अन्नु) ने पालीवाल वाणी को बताया कि इसके अंतर्गत मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा. छात्रवृत्ति प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थी सभा के 4/6 नार्थ राजमोहल्ला एवं स्कीम नं 54 स्थित कार्यालय से प्रात ; 11.00 से दोपहर 1.00 बजे के मध्य आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते है.
- विशेष रूप से : कक्षा छठी से 12 वी एवं स्नातक, स्नातकोत्तर तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम के विद्यार्थी इस हेतु आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन जमा करने की अतिम तिथि 25 अगस्त 2021 हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Sunil Paliwal...✍️