इंदौर
कोरोना अपडेट : इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों से खतरा बढ़ा
paliwalwani.comइंदौर । कोरोना संक्रमण ने दुगुनी तेजी से आक्रमण कर इंदौर के लिए चिंता बढ़ाई वही मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में कोरोना के पॉजिटिव केस तेजी से बढ़ रहे है, हर जगह चिंता सता रही है कि लॉकडाउन लगेगा या नाइट कर्प्यू की चर्चा हो रही है, वही प्रशासन पुरी तैयारी से शहरवासियों की चिंता कर रहा है। इंदौर में प्रतिदिन नए संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड बना रही है। 13 मार्च 2021 शनिवार को संक्रमितों की तादाद ढाई सौ को भी पार कर गई। एक और मरीज की मौत भी कोरोना से दर्ज की गई। 263 नए संक्रमित मिले। शनिवार को 3071 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 3253 सैम्पलों की जांच की गई। 2931 सैम्पल निगेटिव पाए गए। पॉजिटिव मामले 263 दर्ज हुए। 59 रिपीट पॉजिटिव निकले, रिपीट केस आने से डाक्टर लोग भी हैरान है। कल दिनांक तक कुल 864541 सैम्पल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 62152 पॉजिटिव पाए गए हैं। 211 किए गए डिस्चार्ज। शनिवार को 211 मरीज कोरोना मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 59581 मरीज अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं। 1629 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है। अब तक कुल 942 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।