इंदौर
सोशल मीडिया को हथियार बनाकर इंदौर को दहलाने की साजिश नाकाम, 4 गिरफ्तार
Paliwalwaniमध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने दंगे कराने की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है। साइबर सेल के साथ मिलकर पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज वायरल कर शहर में दंगे कराने की साजिश रच रहे थे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा है कि इंदौर को दहलाने की साजिश रचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
हाल के दिनों में मालवा-निमाड़ क्षेत्र में कई जगहों पर धार्मिक रूप से तनावपूर्ण घटनाएं हुई हैं। उज्जैन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे और आगर मालवा में जुलूस को लेकर बवाल हुआ। इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई मामले को कुछ लोगों ने सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की थी। पकड़े गए युवक सोशल मीडिया के जरिये ऐसे मैसेज फैला रहे थे जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़कें।
पकड़े गए युवकों के नाम अल्तमस, इमरान अंसारी, सैय्यद इरफान अली और जावेद खान हैं। इनकी योजना एक साथ कई जगहों पर दंगे फैलाने की थी जिससे पुलिस उन्हें संभाल न पाए और लॉ एंड ऑर्डर की समस्या खड़ी हो जाए।