इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती कस्तुरी बाई दवे का निधन
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती कस्तुरी बाई पति ब्रह्मलीन मोहनलाल जी दवे (ग्राम. बामन टूंकड़ा) का आज दिनांक 20 अक्टूबर 2022 गुरूवार को निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 20 अक्टूबर 2022 गुरूवार को दोपहर 12. 10 बजे निज निवास 79, दुर्गा कॉलोनी, (मरीमाता चौराहा के पास) इंदौर से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री जगदीश दवे, नंदकिशोर दवे, हीरालाल दवे, ब्रह्मलीन रेवाशंकर दवे की पूजनीय माताजी एवं मोहित दवे, आशुतोष दवे, आयुष दवे, अंकुश दवे, ललित दवे की दादीजी थी. उक्त जानकारी श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के संयोजक श्री संतोष हीरालाल जी जोशी (संटू) एवं श्री दीपक रमेश जी बागोरा (अप्पू) ने पालीवाल वाणी को दी.