इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती केशरबाई व्यास का निधन
Paliwalwaniइंदौर :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के अध्यक्ष श्री भूरालाल जी व्यास की धर्मपत्नी श्रीमति केशरबाई व्यास (ग्राम जावड़) का आज दिनांक 16 मई 2023 मंगलवार को हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा 17 मई 2023 बुधवार को सुबह 9:00 बजे निज निवास 19-D सुदामा नगर, दयाल गुरु गेट के पास इंदौर से रामबाग मुक्तिधाम इंदौर जाएगी.
आप सर्वश्री गोपीलाल व्यास. हुकुमलाल व्यास की भाभीजी एवं श्री प्रमोद व्यास की पूजनीय माताजी तथा जयंत व्यास की दादीजी थी. उपरोक्त जानकारी समाजसेवक श्री घनश्याम व्यास ने पालीवाल वाणी को दी.