इंदौर

सफ़ाईमित्रो का इंदौर में स्वच्छता अभियान में चार चांद, दिखा दिया हम नंबर वन क्यों है...

sunil paliwal-Anil Bagora
सफ़ाईमित्रो का इंदौर में स्वच्छता अभियान में चार चांद, दिखा दिया हम नंबर वन क्यों है...
सफ़ाईमित्रो का इंदौर में स्वच्छता अभियान में चार चांद, दिखा दिया हम नंबर वन क्यों है...

इंदौर. स्वच्छता आदत है को सार्थक करते हुए सफाई कामगार कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष श्री लीलाधर करोसिया जी के नेतृत्व में रंग पंचमी की ग़ैर के पश्चात इंदौर में माननीय आयुक्त महोदय शिवम् वर्मा, उपायुक्त अभिलाष मिश्रा, निगम अधिकारिगण एवं समस्त मेहनतकश सफाई मित्रो की कड़ी मेहनत और जागरूकता से हुआ सफ़ाई अभियान.

गैर निकलते ही निगम का अमला सफाई अभियान के लिए मैदान में इसलिए है, हमारा इंदौर पूरे देश में स्वच्छता में नंबर वन. रंग पंचमी की गैर निकालने के तुरंत बाद निगम का सफाई अभियान शुरू. महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त श्री शिवम वर्मा एवं अपर आयुक्त  अभिलाष मिश्रा के निर्देश अनुसार रंग पंचमी की गैर निकालने के तुरंत बाद राजवाड़ा से निगम का सफाई अभियान शुरू हो गया है. 20 मिनिट से भी कम समय में राजबाड़ा की सफाई की.

इतने हजारों किलो गुलाल का सड़क पर होना चैलेंज...पर 40 मिनट में सम्पूर्ण राजवाड़ा क्षेत्र स्वच्छ हो गया. निगम के 400  कर्मचारी ने 38 टन से अधिक कचरा साफ़ किया एवं उनकी मेहनत से सम्पूर्ण ग़ैर मार्ग बहाल किया. निगम के सफाई अभियान सफ़ाई मित्रो की मेहनत से जिसका परिणाम की इंदौर कुछ ही समय में फिर से अपने पुराने स्वरूप में लौट आया और फिरसे स्वच्छता से चमक उठा. राजवाड़ा पहुँच कर सफ़ाईमित्रो के साथ सफ़ाई अभियान में अपना योगदान दिया. हम 8 वी बार भी इंदौर को स्वच्छता अभियान में प्रथम की श्रेणी में बनाए रखेंगे. क्युकी हम है जागरूक इंदौरी... 

  • अभिषेक करोसिया (जागरूक इंदौरी)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News