इंदौर

नशा मुक्ति अभियान के तहत श्रमोदय आवासीय स्कूल बेटमा खुर्द में जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित

Paliwalwani
नशा मुक्ति अभियान के तहत श्रमोदय आवासीय स्कूल बेटमा खुर्द में जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित
नशा मुक्ति अभियान के तहत श्रमोदय आवासीय स्कूल बेटमा खुर्द में जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित

विद्यार्थियों को दी गई नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी

इंदौर : नशा मुक्ति अभियान के तहत सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग इंदौर द्वारा श्रमोदय आवासीय स्कूल बेटमा खुर्द के विद्यार्थियों हेतु स्कूल स्तरीय जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती सुचिता तिर्की बेक द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही स्कूल के शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम में विभाग के मास्टर ट्रेनर श्री रजत नागदा द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों एवं विभाग द्वारा संचालित नशा मुक्ति योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। संस्था नवचेतना प्रभारी श्री हरिकिशन खले द्वारा नशा मुक्ति के इलाज एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्कूल के उप प्रधानाचार्य श्री प्रदीप जी, श्री अतुल जैन, विभाग के ऑफिस प्रभारी श्री शैलेन्द्र सोलंकी, श्री सुरेन्द्र लाखरे एवं स्कूल के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सामूहिक रूप से नशा मुक्ति की शपथ ली।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News