इंदौर

पालीवाल समाज का अन्नकूट महोत्सव 3 नवंबर को इंदौर में

Sunil Paliwal_Anil Bagora...✍️
पालीवाल समाज का अन्नकूट महोत्सव 3 नवंबर को इंदौर में
पालीवाल समाज का अन्नकूट महोत्सव 3 नवंबर को इंदौर में

इंदौर। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के द्वारा आयोजित प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाज की परंपरानुसार दीपावली मिलन समारोह पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन आगामी 3 नवंबर 2019 रविवार को श्री चारभुजानाथ जी मंदिर, पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर की धर्मशाला पर आयोजित होगा। समाज अध्यक्ष श्री श्याम दवे, मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण बागोरा एवं प्रबंध कार्यकारिणी ने पालीवाल वाणी को बताया की अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर इस समाज सदस्यों के घर-घर अन्नकूट महोत्सव के पूर्व समाजसेवी एवं युवाओं के माध्यम से प्रभु प्रसादी के पास ऐच्छिक सहयोग राशि अनुसार वितरण किए जाने का निर्णय लिया गया।

अन्नकूट महोत्सव के दौरान शाम 4.00 बजे से मातृशक्ति महिला मंडल सुंदर-सुंदर प्रभु भजनों की शानदार प्रस्तृति दी जाएगी। समाज बंधुओं के लिए श्री चारभुजानाथ जी के छप्पन भोग के दर्शन शाम 6.00 बजे, श्री चारभुजानाथ जी की महाआरती रात्रि 7.00 बजे से शुरू होने के तद्पश्चात प्रभु महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर श्री चारभुजानाथ जी और हनुमान जी का नयनाभिराम श्रृंगार होगा जो देखने योग्य होता है, उस समय ठाकुर जी स्वयं मंदिर परिसर में पधारकर समाजबंधुओं को आशीवाद प्रदान करते है, प्रभु किस रूप में दर्शन देते है या तो किसी को पता नहीं...लेकिन इतना तय है कि प्रभु प्रसादी ग्रहण करने वाला अपने आपको भाग्यशाली समझता है, उसे ही सही मयाने में प्रभु दर्शन कहते है। मंदिर परिसर को आकर्षण विद्युत लड़ियों के साथ साज सज्जा के साथ सजाया जाएगा। आप सभी समाज बंधुओं से विशेष विनम्र आग्रह है कि आप तन-मन-धन के साथ ही प्रभु प्रसादी में लगने वाली साम्रगी जैसे तेल, घी, आटा, शक्कर, दूध प्रदान कर प्रभु सेवा में अपनी महत्ती भुमिका निभाते हुए अन्नकूट महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाए।
अन्नकुट महोत्सव में श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश दवे, श्री मुकेश उपाध्याय, श्री धर्मनारायण पुरोहित ने सभी समाजबंधुओं से आग्रह किया है कि प्रभु प्रसादी में एक पंगत में सेवा करने के बाद ही प्रभु प्रसादी ग्रहण कीजिए...ऐसा अवसर एक वर्ष में एक बार ही आता है...सेवा कार्य कीजिए...जरूर पूण्य लाभ मिलेगा...।
सूचना :- आप सभी से विशेष निवेदन है कि अन्नकूट महोत्सव में होने वाले वितरण पास केवल समाज बंधुओं के लिए ही है। आपके द्वारा अन्य किसी बाहरी व्यक्ति को पास का वितरण नहीं किया जाए.. सामाजिक कार्यो में समाज की अहम भूमिका का निर्वाह करते हुए...संस्कारों की रक्षा करने का भी संकल्प लेकर समाजसेवा किजिए...ऐसा करके देखिए...प्रभु सेवा में अच्छा लगेगा...।

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal_Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News