इंदौर
अमूल दूध के दाम 3 रुपये बढ़े : बजट के महंगाई का टाईटल शुरू
Paliwalwani
इंदौर :
बजट के तुरंत बाद महंगाई ने आम जनता पर फिर से प्रहार किया। अमूल ने दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF), जो अमूल ब्रांड नाम के तहत अपने डेयरी उत्पादों की मार्केटिंग करता है, ने आखिरी बार अक्टूबर में अपने गोल्ड, फ्रेश और शक्ति दूध ब्रांडों की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अब, गुजरात डेयरी सहकारी, अमूल ने आज से ताजा दूध पर 3 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि की घोषणा की है। इस रिव्यू के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।
आम आदमी की जेब पर बड़ा प्रहार साबित
रायपुर : देश में बजट के बाद महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच आम जनता की कमर तोड़ने एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक बार फिर दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं। बढ़ती महंगाई के बीच दूध की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी आम आदमी की जेब पर बड़ा प्रहार साबित हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमुल कंपनी ने दूध के दाम 3 रुपए बढ़ा दिए हैं। यानी अमूल दूध के लिए अब आपको ज्यादा पैसे देने होंगे। बता दें अमूल ताजा 500 ML पहले 26 रुपए था अब 27 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा अमूल ताजा 1 लीटर 51 रुपए था अब 54 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही बता दें कि अमूल गोल्ड दूध के भी दाम बढ़ा दिए गए हैं।