इंदौर

आजादी का अमृत महोत्सव : 31 अक्टूबर को दिलाई जाएगी राष्ट्रीय एकता की शपथ

Paliwalwani
आजादी का अमृत महोत्सव : 31 अक्टूबर को दिलाई जाएगी राष्ट्रीय एकता की शपथ
आजादी का अमृत महोत्सव : 31 अक्टूबर को दिलाई जाएगी राष्ट्रीय एकता की शपथ

इंदौर : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि को "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में मनाया जाता है. भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा और निर्वाचन वाले जिलो को छोड़कर सभी जिला मुख्यालय पर ''राष्ट्रीय एकता'' की 31 अक्टूबर 2021 को शपथ दिलाई जाएगी. एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य पुलिस, वर्दीधारी बलों और अन्य एजेंसियों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा. उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्री डी.के. नागेंद्र ने बताया कि भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम और सभी जिलों के कार्यक्रम में साइकिल और मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी. कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्ट पर किया जाएगा. जिससे सभी आमजन कार्यक्रम को देख सकेंगे. इससे राष्ट्रीय एकता और ''आजादी का अमृत महोत्सव'' के संदेश को पूरे देश में प्रसारित करने में मदद मिलेगी. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा "राष्ट्रीय एकता दिवस" मनाए जाने के संबंध में यह निर्देश संबंधित संभाग आयुक्त और जिलों के कलेक्टर को दिए गए हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News