इंदौर
अग्रवाल समाज के समाजसेवी श्री अरविंद बागड़ी की शुरूआत जय गणेश से....
Sunil paliwal-Anil bagora
इंदौर। (समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल की कलम से...) जनसेवा के साथ मानव सेवा करने अपने आप में पूण्य का काम है, सामाजिक, राजनीति, धार्मिक क्षेत्र में गहरी छाप छोड़ने वाले आदर्श अग्रवाल समाज के समाजसेवी एवं कांग्रेस के पूर्व पार्षद श्री अरविंद बागड़ी ने पालीवाल वाणी को बताया है कि मेरा कर्म, सेवा ही धर्म’ देने वाले वाले जय गणेश...पाने वाले जय गणेश...मेरा दुख बाद में...पहले मेरे क्षेत्र के नागरिक...इंदौर गणेश भक्त...वैश्य समाज के बड़े समाजसेवी व पूर्व पार्षद श्री अरविंद जी बागड़ी लॉकडाउन प्रारंभ होते ही अपने सेवा के कर्म को अपना समझकर जनता की सुविधा में जुट गए। सेवा के प्रथम चरण में वार्ड क्रमांक 63 और 64 जो कि उनका कर्म क्षेत्र है, वहां पर प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को सर्वप्रथम बिना बोले 5 किलो आटा एवं सुखा राशन घर-घर पहुंचने की व्यवस्था स्वयं ने की। प्रशासन के निर्देशों के पालना में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वार्ड में खाने-पीने की व्यवस्था कर रहे है। दिन देखते है ना रात...जनता का फोन आते ही उनके परिवार को राशन पहुंचाने की व्यवस्था में लग जाते है। सेवा कार्य में श्री अरविंद बागड़ी देर रात तक विश्राम नहीं कर पाते उनके साथ अपने कार्यकर्ताओं का पुरा ध्यान रख रहे है, एक-दुसरे के माध्यम से फील्डबैक लिया जा रहा है। श्री अरविंद बागड़ी ने आगे बताया कि फील्डबैक में यह देखने में आया कि हमने लगभग 3800 घर ऐसे हैं जहां पर आटा एवं जरूरी राशन देने से काम हो गया। लगभग साढे चार हजार घर पर द्वितीय चरण में अन्य राशन की व्यवस्था भी की जा रही है। जनता से मिले फिल्डबबैंक में वार्ड के नागरिक कहते है श्री अरविंद बागड़ी हमारे लिए भगवान बनकर आए है, क्षेत्र में कई नेता अपनी नेतागिरी कर रहे है, लेकिन हमारी सेवा तो श्री अरविंद बागड़ी जी कर रहे है। श्री अरविंद बागड़ी के अनुसार राशन साम्रगी में दाल, चावल, तेल ,आलू, प्याज एवं शक्कर के व्यापारियों से नगद भुगतान कर उक्त वस्तुओं की डिलीवरी वरुण विक्टरी के बड़े हाल में करवाई गई। 4500 राशन के बैग की पैकिंग तैयारी होने को थी, कि एक दुखद खबर आई, श्री बागड़ी जी के ससुरजी का गुजरात में निधन हो गया। ससुर जी जिन्हें में पिता तुल्य मानते थे के निधन से वह थोड़े विचलित हुए, लेकिन कर्म के क्षेत्र में निकले हुए उनके पैर जरा भी पीछे नहीं हटे, भाभी संगीता जी बागड़ी अपने साले साहब को लेकर गुजरात रवाना होने के पूर्व अपने लक्ष्मण यानी कि रोहित बागड़ी को निर्देशित कर गए। मैं लौट कर आता हूं। राशन पैकिंग का कार्य रुकना नहीं चाहिए, सीने पर पत्थर रखकर भाभीजी को गुजरात छोड़कर अगले ही दिन लौट आए, ससुर जी का तीसरा भी पूरा नहीं हो पाया और हमारा यह जननेता लोडिंग रिक्शा में तैयार राशन के पैकेट लेकर निकल पड़ा अपने सेवा मार्ग चितावद काकड़, नई बस्ती, श्यामाचरण शुक्ला नगर, पवार नगर, लाल बहादुर शास्त्री, नगर त्रिवेणी, नगर चितावाद सहित कई जरूरतमंद परिवारों के बीच जहां कोई जरूरतमंद परिवार इस फरिश्ते की राह देख रहा है और वो फरिश्ते श्री अरविंद बागड़ी को अपनी आंखों के समाने देख जनता और श्री बागड़ी की आंखे नम भवों से सब कहा देती है। श्री बागड़ी कहते है कि में जो सेवा आपको कर रहा हुं, उससे में संतृष्ठ नहीं हुं... मैं आपकी पूर्ति कर सकुं, लेकिन जितना समर्थ होगा, उसमें कोई भी कमी नहीं आने दुंगा...आपको मेरे रहते मेरे क्षेत्र में किसी को भूखा नहीं सोने दुंगा। क्योंकि देने वाले जय गणेश है और पाने वाला जय गणेश जनता है। मुझे सेवा का मौका मिला...इसलिए आपके पास आकर सेवा कर रहा हुं...आने में देर हो गई होतो माफ किजिए...किसी भी साम्रगी की जरूरत हो तो मुझे फोन करना में मदद आप तक पहुंचा दुंगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!