इंदौर

उज्जैन में कल से दो दिवसीय पंचागों की प्रदर्शनी लगेगी : परशुराम महासभा ने किया सरकारी की पहल का स्वागत

sunil paliwal-Anil paliwal
उज्जैन में कल से दो दिवसीय पंचागों की प्रदर्शनी लगेगी : परशुराम महासभा ने किया सरकारी की पहल का स्वागत
उज्जैन में कल से दो दिवसीय पंचागों की प्रदर्शनी लगेगी : परशुराम महासभा ने किया सरकारी की पहल का स्वागत

भारतीय कैलेंडर बनाने के लिए केन्द्र सरकार के विशेषज्ञों की बैठक

इंदौर : परशुराम महासभा के प्रदेश प्रभारी पं. संजय मिश्रा ने केन्द्र सरकार द्वारा अंग्रेजी कैलेंडर के बजाय भारतीय कैलेंडर को मान्यता देने की सार्थक पहल करने का स्वागत किया है. इसके लिए उज्जैन में 22-23 अप्रैल 2022 को विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में देशभर के विद्वानों की दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं पंचांगों की प्रदर्शनी का आयोजन किया है.

परशुराम महासभा की ओर से कई बार देश में एक समान तिथि, बार-त्योहार तय करने की मांग उठाई गई है. सामान्यतः विभिन्न अंचलों के पंचांगों के कारण हमारे तीज-त्योहार, व्रत आदि की तिथियों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहती है. पं. संजय मिश्रा ने पालीवाल वाणी को बताया कि अब केन्द्र सरकार ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के संदर्भ में केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान प्रसार, भारतीय तारा भौतिकी संस्थान, खगोल विज्ञान केन्द्र, विज्ञान भारती, धारा, म.प्र विज्ञान-प्रौद्योगिकी परिषद विक्रम विश्वविद्यालय व पाणिनी संस्कृत वि.वि. उज्जैन की भागीदारी में 22-23 अप्रैल 2022 को उज्जैन में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं पंचागों की प्रदर्शनी का आयोजन रखा है. इसमें विभिन्न विभाग एवं अन्य केन्द्रों से आए विद्वान मिलकर एक भारतीय राष्ट्रीय कैलेंडर की रचना के लिए मंथन करेंगे. इस आयोजन में देशभर के प्रख्यात 300 विद्वान भाग लेंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News