इंदौर
कोली समाज की कुलदेवी बड़ी बीजासन माता का मुक्त कराओ के नारों के साथ प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
paliwalwaniज्ञापन देने गये वरिष्ठ समाजसेवी रमेश चिरगैंया को आया अटेक
इन्दौर : कोली कुल की आराध्य एवं कुलदेवी बड़ी बीजासन माता मंदिर पर दबंगों द्वारा बलात कब्जाकर मंदिर के पुजारी कोली परिवार के सदस्यों को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर झूटे व मनगढ़ंत आरोप लगाकर प्रताड़ित करने के विरोध में आज अखिल भारतीय युवा कोली/कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली, कोरी/कोली समाज महापंचायत के संयोजक कैलाश चौधरी के नेतृत्व में कोली/कोरी समाज के दर्जनों समाजजनों ने कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं सम्भागायुक्त के नाम ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई.
सम्भागायुक्त कार्यालय पर कोली/कोरी समाज के लोग कोली समाज को न्याय दो, न्याय दो, कोली समाज की आराध्य एवं कुलदेवी बीजासन माता मंदिर को दबंगों से मुक्त कराओ, मुक्त कराओ, दबंगों की तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, हम सब एक है, दबंगों को ईंट का जवाब पत्थर से देगें, पत्थर से देगें...के नारों के साथ समाजजन सोमवार को सम्भागायुक्त कार्यालय पहुंचे.
जहां उन्होंने सम्भागायुक्त को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बड़वानी जिले की सेंधवा तहसील में मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र की सीमा पर सेकड़ों साल पुराना बड़ी बीजासन माता का मंदिर स्थापित है. इस मंदिर की देखरेख एवं पूजा अर्चना की जिम्मेदारी तत्कालीन होलकर राजवंश के राजा ने लिखित दस्तावेज एवं ताम्रपत्र के माध्यम से कोली समाज के परिवारों को दी थी, लेकिन दो साल पूर्व सेंधवा के स्थानीय दबंगों द्वारा बड़ी बीजासन माता मंदिर पर बलात कब्जा कर मंदिर को अपने कब्जे में लेने की नीयत से मंदिर के पुजारी कोली समाज के सर्वश्री कन्हैया पिता गोकुल, राजू पिता रणछोड़, जगन पिता रमेश, ओमप्रकाश पिता बाबूलाल, राजा पिता राजू को किसी न किसी प्रकार से झूठे आरोप लगाकर पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराकर परेशान किया जा रहा है.
पुलिस द्वारा भी सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुविभागीय अधिकारियों के बजाय माननीय न्यायालय से जमानत कराने पर मजबूर किया जा रहा है. इसी बात को लेकर कोली समाज के प्रदेश पदाधिकारियों ने बड़वानी जिला कलेक्टर को भी पिछले दिनों ज्ञापन सौंपकर कोली समाज के पुजारी परिवार को न्याय दिलाने एवं सेंधवा के स्थानीय दबंगों से कोली कुल की आराध्य एवं कुलदेवी बड़ी बीजासन माता मंदिर को मुक्त कराने की मांको लेकर ज्ञापन सौंपा था.
कमिश्नर कार्यालय पर बड़वानी एवं खरगोन जिले के समाजबंधुओं के साथ स्थानीय कोली/कोरी समाज के दर्जनों समाजबंधु कमिश्नर कार्यालय पहुंचे थे. जिनमें अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय सदस्य आर. सी. भस्नेईया, महापंचायत के अध्यक्ष ओमप्रकाश धीमान, महावर कोली समाज वेलफेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष प्रहलाद टाटवाल, पत्रकार दिलीप महावर, श्रीमती हेमलता महावर, रमेश चिरगैंया, हंसराज वर्मा, कल्लू वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल थे.
वरिष्ठ समाजसेवी को आया अटेक
सेंधवा में बड़ी बीजासन माता मंदिर को आततायियों से मुक्त कराने की मांग को लेकर सम्भागायुक्त कार्यालय पहुंचे. कोली समाज के प्रतिनिधी मंडल मे शामिल वरिष्ठ समाजसेवी श्री रमेश चिरगैंया को खड़े-खडे़ ही अचानक अटेक आ गया, जिन्हें प्रकाश महावर कोली एवं प्रहलाद टाटवाल सीधे पास ही के लाल अस्पताल लेकर गये, वहां औपचारिक इलाज के बाद सीएचओ अपोलो हास्पीटल ले जाकर आईसीओ में भर्ती कराया गया.