इंदौर

लाखो रूपयें की नई करेंसी के 2000 रू. के नोट के साथ, चार आरोपी को इंदौर पुलिस ने पकड़ा

Sunil Paliwal
लाखो रूपयें की नई करेंसी के 2000 रू. के नोट के साथ, चार आरोपी को इंदौर पुलिस ने  पकड़ा
लाखो रूपयें की नई करेंसी के 2000 रू. के नोट के साथ, चार आरोपी को इंदौर पुलिस ने पकड़ा

इंदौर। आज का दिन समाज के लिए दुखद वाली घटना साबित हुई। समाज के जिम्मेदारों को युवा साथियों को समाज की मुख्यधारा से नहीं जोड़ने का मुख्य कारण आज दिखा। युवा बच्चों ने लालच में आकर नोटबंदी के चलते कमीश्न का थोड़ा सा लालच किसी ने दिया उसी लालच के चक्कर में आज पुलिस हिरासत में लिए गए। पालीवाल वाणी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटनाक्रम इस प्रकार से है दिनांक 17 दिसम्बर 2016 उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा नोटबंदी के बाद इंदौर शहर में नई करेंसी की जमाखोरी एवं एक्सचेंज करने वालों का पता लगाने हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, ऐसी सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री युसूफ कुरैशी द्वारा इंदौर क्राईम ब्रांच को हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिये लगाया गया था। क्राईम ब्रांच ने अपने मुखबिरों को इस संबंध में सक्रिय कर रखा था, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कमला नेहरू नगर, शहीद हेमू कालोनी, मरीमाता चैराहा से श्री विनोद पुरोहित के घर पर, दो हजार रूपयें के नए नोट भारी मात्रा में रखे है, जो कमीशन लेकर पुराने नोट एक्सचेंज करने वाले है। श्री विनोद पुरोहित की गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन ने कड़ी नजर रखना शुरू कर दी। ओर जल्द ही पुलिस के शिकंजे में फंस गया। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश दी गयी तो, शहीद हेमू कालोनी में श्री विनोद पुरोहित के घर से आरोपियों - 1. विनोद पिता लक्ष्मीनारायण पुरोहित उम्र 26 वर्ष, 2. दिलीप पिता लक्ष्मीनारायण पुरोहित उम्र 24 वर्ष, 3. लक्ष्मीनारायण पिता ताराचंद पुरोहित उम्र 48 वर्ष, तीनों निवासी 18 शहीद हेमू कालोनी किला मैदान रोड़ इंदौर तथा 4. आयुष पिता देवानंद राठौर, उम्र 18 वर्ष निवासी 530 जनता कालोनी बड़ागणपति थाना मल्हारगंज इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नई करेंसी दो हजार के नोट 11 लाख 40 हजार रूपयें मूल्य के तथा पुरानी करेंसी के नोटों के 3000 रू. इस प्रकार कुल 11 लाख 43 हजार रूपयें एवं तीन मोबाईल फोन जब्त किये गये है। आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने पर, श्री विनोद पुरोहित ने बताया कि श्री मनीष दवे की नावेल्टी में दुकान है। मनीष दवे व आयुष राठौर से ही हमने 18 प्रतिशत पर नोट एक्सचेंज करने हेतु बुलाये थे, जिसमें हमकों भी कमीशन मिलता। श्री लक्ष्मीनारायण पुरोहित कोर्ट में चैकीदारी का काम करता है एवं श्री विनोद पुरोहित व श्री दिलीप पुरोहित दोनो भाई फेरी लगाकर गोली-बिस्किट बेचने का काम करते है तथा आयुष राठौर, मनीष दवे का नौकर है। पूछताछ पर इन्होने, इनके बैंक खातों में वर्तमान में कोई बैंक बैलेंस नहीं होना बताया है। आरोपियों के पास इतनी भारी मात्रा में नई करेंसी कैसे और कहां से आई तथा इनके साथ शामिल अन्य व्यक्तियों के संबंध में कड़ी पूछताछ की जा रही है तथा इस बात का पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है, कही इन आरोपियों ने किसी बैंक से सांठगांठ कर उक्त राशि तो प्राप्त नहीं की है, तथा अन्य जानकारी भी प्राप्त की जा रही है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिन्हं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु आयकर विभाग के सुपुर्द किया जा रहा है। इस प्रकरण के बाद से ही परिवार वाले सन्न रहा गए, आखिर पुरे मामले में बच्चों के साथ शंका भी है कि कोई बड़ी गैंग काम रही है। कड़ी पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि बड़ी मछली कौन-कौन है।उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम की सराहनीय भूमिका रहने पर पालीवाल वाणी समूह पुलिस प्रशासन को बधाई देता है।

लालच त्याग कर मेहनत की कमाई से अपना घर परिवार चलाएं

पालीवाल वाणी सभी से अनुरोध करता है कि थोड़े से कमीशन के चक्कर में अपना भविष्य दांव पर मत लगाओं। आपकी उम्र अभी भविष्य बनाने की है। नोटबंदी का असर चाहे कितना भी हो पर अपनी इमानदारी भी दिखाओं। अपना पैसा शान से जमा कराओं कोई तुम्हे रोकेगा नहंी पर नोटबंदी की आड़ मे कालाधन सफेद करने के चक्कर में आज समाज के बच्चें पुलिस की हिरासत में नजर आ रहे है हो सकता है कि कल आपके बच्चें इस प्रकार की गलती कर बैठे। मां-बाप का भी फर्ज है कि बच्चे गलत दिशा में ना जाए। उनकी बराबर देखरेख कर पूछे कौन सा काम कर रहा हैं, अगर किसी व्यापारी के यहां काम कर रहा है तो उस व्यापारी का पता ओर मोबाईल नंबर भी अपने पास सुरक्षित रखे। ओर समय-समय पर उन्हंे पूछते रहे कि बच्चा बराबर काम कर रहा है अथवा काम के बहाने आज जो बच्चों ने हरकतें की है कहीं आपका बच्चा भी गलत गतिविधियों में लिप्त ना हो थोड़ा सा लालच त्याग कर मेहनत की कमाई से अपना घर परिवार चलाएं।

।। जय चारभुजा री सा ।। 

?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे... Sunil Paliwal-Indore M.P. Email- paliwalwani2@gmail.com 09977952406-09827052406- Whatsapp no- 09039752406 पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News