इंदौर
स्वच्छता अभियान पालीवालवाणी परिवार ने दिया योगदान
Ayush Paliwal
इंदौर। देश को साफ व स्वच्छ रखने के लिए देश स्तर पर चल रहे स्वच्छता अभियान मे योगदान देते हुए पालीवाल वाणी परिवार व समाजसेवियो ने बिजासन माता मंदिर पर साफ सफाई की| इस उपलक्ष्य मे पालीवालवाणी समाचार पत्र के संपादक श्री सुनील पालीवाल, सर्वश्री शिव कुशवाह, राकेश यादव, मुकेश केरो, राकेश बागोरा, राजू पालीवाल, दीपक जोशी, अनिता जोशी, ममता जोशी, संध्या दवे, दुर्गा पुरोहित आदि मौजूद रह कर माँ के दरबार मे सफाई अभियान का हिस्सा बने|