इंदौर

श्री चारभुजानाथ मंदिर में भागवत कथा आनंद महोत्सव

Pulkit Purohit
श्री चारभुजानाथ मंदिर में भागवत कथा आनंद महोत्सव
श्री चारभुजानाथ मंदिर में भागवत कथा आनंद महोत्सव

इंदौर। श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर में आनंद महोत्सव दिनांक 31 जूलाई से 6 अगस्त तक चलने वाले धार्मिक आयोजन में आज भागवत वक्ता श्री विवेक आंनद बाबा ने बोलते हुए कहा कि जीवन में कितने भी कष्ट आए उसे हंस कर जी लेना ही वास्तव में जीवन का आनंद है। दोपहर 2 से 5 बजे तक चलने वाली भागवत कथा में आस-पास के समाजबंधु कथा का आनंद लेने जनसमूह के साथ आ रहे है। पालीवाल वाणी को सूत्रों ने बताया कि निवेदन श्री पालीवाल बजरंग मंड़ल, आयोजक सर्व ब्राह्मण युवा संगठन इंदौर की ओर से किया जा रहा है। निवेदक और आयोजक ने धर्मप्रेमी जनता से आनंद महोत्सव में पधारने का अनुरोध किया। कथा का आयोजन पालीवाल धर्मशाला, श्री चारभुजानाथ मंदिर, 42 जूना तुकोगंज इंदौर पर किया जा रहा है।

पालीवाल वाणी ब्यूरो से पुलकित पुरोहित

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News