इंदौर
पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति की वार्षिक साधारण सभा संपन्न
Pulkit Purohitपालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति की वार्षिक साधारण सभा संपन्न
पालीवाल वाणी ब्यूरो से पुलकित पुरोहित
इंदौर। पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति निःशुल्क शिक्षण संस्थान श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर के सचिव श्री हरलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति की वार्षिक साधारण सभा श्री पालीवाल बाल विनय एमआर. 9 स्थित परिसर पर सम्मानिय सदस्यों के बीच संपन्न हुई। वार्षिक बैठक की विधिवत कार्यवाही सचिव श्री हरलाल पालीवाल एवं लेखा पत्रक कोषाध्यक्ष श्री राजेश जोशी ने प्रस्तृत किया। जिसे सभी सम्मानिय सदस्यों ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर स्कुल विकास पर गंभीरता पूर्वक चर्चाकर सभी के सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। आज की बैठक अध्यक्षता समिति अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम पुरोहित ने की।
श्री पुरूषोत्तम पुरोहित ने श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर के बारे में विस्तार से चर्चा कर आगामी शेक्षणिक सत्र में भी पूर्ववत निःशुल्क संचालित करने का प्रस्ताव कार्यकारिणी के समक्ष रखा जिसे सभी मौजूद सम्मानिय सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार तन, मन, धन से सहयोग करने की घोषण की।
इस सत्र में सहयोगकर्ता की सूची निम्नानुसार है-
श्री पुरूषोत्तम पुरोहित -खटामला -50000
श्री उदयशंकर व्यास - खांकला -50000
श्री लक्ष्मीनारायण व्यास-खांकला -50000
श्री पालीवाल पंचायत 44 श्रेणी -समाज इंदौर-11000
श्री भोलीराम त्रिवेदी - जिलोला -11000
श्री प्रतापमल जोशी - मेरडा - 7500
श्री राजेश जोशी - साकरोदा -5500
श्री हरलाल पालीवाल - टाडावाडा -51000
श्री सतीशचंद्र जोशी - धोईन्दा -51000
श्री पुरूषोत्तम बागोरा - मेरडा -51000
सुश्री निकिता जगदीश जोशी -मांची की भागल-1100
एवं अन्य सहयोगकर्ता का अतुल्य योगदान रहने पर समिति के पदाधिकारियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
विशेष रूप से श्री भुरालाल व्यास मौजूद
पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति निःशुल्क शिक्षण संस्थान श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर के सचिव श्री हरलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया समिति की गतिविधियों को देखने के लिए पालीवाल पंचायत 44 श्रेणी इंदौर के अध्यक्ष श्री भुरालाल व्यास विशेष रूप से सााधारण सभा में मौजूद रहने से सभी सदस्यों का उत्साह बढ़ गया। सभी सम्मानिय सदस्यों ने श्री भुरालाल व्यास का स्वागत, सत्कार कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष ने सभी का आभार माना।