इंदौर। भारत स्काउट गाइड जिला संघ इंदौर ने 67 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न आयोजन आयोजित किये जा रहे है। भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस समारोह, स्काउट सप्ताह का शुभारंभ, ध्वज लगाना, स्वच्छ सुंदर भारत को लेकर स्काउट गाइड रैली का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्काउट संस्थापक सर लार्ड बैडन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं ध्वजारोहण के साथ ही स्काउट गाइड की ईस प्रार्थना की गई। कार्यक्रम के दौरान ध्वज (स्टीकर) मौजूद अतिथि को लगाये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वश्री भंवर शर्मा, अध्यक्षता मुकेश रायए विशेष अतिथि उपाध्यक्ष एवं पालीवाल वाणी के प्रबंध संपादक अनिल बागोरा, सहायक जिला कमिश्नर भूपेन्द्र अडसूरे, हेडक्वार्टर कमिश्नर संजय मालवी, अनवर हुसैन, संचालन दिलीप मेहता ने किया। आभार श्रीमति वैजयंती गहलोत ने माना। इस अवसर पर स्काउटर राजेश नरगेर, तेजकुमार सिलावट, राकेश पंडित, मुकुंद त्रिवेदी, गाइडर अनिता सोलंकी, सविता बडोने, रत्नावत मेडम आदि साथीगण मौजूद थे।
अनवर हुसैन ने पालीवाल वाणी को बताया कि भारत स्काउट गाइड जिला संघ इंदौर ने 67 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर दुसरे दिन आज दिनांक 8 अक्टुबर को निबंध प्रतियोगिता (प्रर्यावरण में स्काउट/गाइड की भूमिका), चित्रकला प्रतियोगिता, स्वच्छ सुंदर भारत सहित विभिन्न आयोजन भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय 186, नेताजी सुभाष मार्ग ंइंदौर पर होगें। निर्णायक मंडल में सर्वश्री प्रमोट जाट, मुकेश राय, अनिल बागोरा, अनवर हुसैन, विनोद वर्मा, अनिल देशमुख, भूपेंद्र अड़सुरे, श्रीमती मीना राठौर, श्रीमती ज्योतिबाला शर्मा, नारायण चैहान, श्रीमती सुनैना शर्मा, श्रीमती अर्चन जोशी होगें।
पालीवाल वाणी ब्यूरो
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- Ayush Paliwal ✍
[email protected]
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...