इंदौर

विधायक शुक्ला के नेतृत्व में जाएगी 12वीं टीम अयोध्या यात्रा पर रवाना होंगे 600 श्रद्धालु

Paliwalwani
विधायक शुक्ला के नेतृत्व में जाएगी 12वीं टीम अयोध्या यात्रा पर रवाना होंगे 600 श्रद्धालु
विधायक शुक्ला के नेतृत्व में जाएगी 12वीं टीम अयोध्या यात्रा पर रवाना होंगे 600 श्रद्धालु

इंदौर :

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के नेतृत्व में कल शनिवार को एक बार फिर 600 नागरिक भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या के दर्शन के लिए रवाना होंगे । यह 12 वां मौका है जब नागरिकों की टीम शुक्ला के साथ अयोध्या की यात्रा पर जा रही है।

विधायक संजय शुक्ला के द्वारा हर महीने अपने विधानसभा क्षेत्र के 1 वार्ड के 600 नागरिकों के साथ भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या की यात्रा की जा रही है । इस यात्रा पर हर महीने एक जत्था रवाना होता है । अब कल 7 जनवरी शनिवार को फिर से इस यात्रा पर एक जत्था रवाना होने जा रहा है । विधायक शुक्ला ने बताया कि वार्ड क्रमांक 16 के नागरिकों का दल कल शनिवार को अयोध्या की यात्रा पर रवाना हो रहा है । इस दल के यात्री  सुबह 11:00 बजे गोंदी वाले हनुमान मंदिर नंदबाग कॉलोनी पर इकट्ठा होंगे । वहां पर सभी यात्रियों के द्वारा भगवान हनुमान के दर्शन और पूजन किया जाएगा । इसके बाद में यह सभी नागरिक नंदबाग कॉलोनी से रेलवे स्टेशन तक शोभायात्रा के रूप में पहुंचेंगे । दोपहर में इंदौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन से यह सभी यात्री अयोध्या के लिए रवाना होंगे । इस यात्रा में भाग लेने वाले सभी यात्रियों के लिए आने-जाने, ठहरने , खाने  घूमने - फिरने की सभी व्यवस्था की गई है । इन यात्रियों के द्वारा भगवान राम की जन्मभूमि पर निर्माणाधीन मंदिर के भी दर्शन किए जाएंगे । भगवान राम लला की प्रतिमा के दर्शन किए जाएंगे और सरयू नदी में दीपदान भी किया जाएगा ।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News