देश-विदेश

भारत को लगा झटका : चीन की सबसे बड़ी कार निर्माता ने कर्मचारियों को निकालने के साथ बंद किया ऑफिस

Paliwalwani
भारत को लगा झटका : चीन की सबसे बड़ी कार निर्माता ने कर्मचारियों को निकालने के साथ बंद किया ऑफिस
भारत को लगा झटका : चीन की सबसे बड़ी कार निर्माता ने कर्मचारियों को निकालने के साथ बंद किया ऑफिस

चीन की सबसे बड़ी कार निर्माता, ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) ने भारत से अपना कारोबार बंद कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में अपने विभिन्न विभाग में काम कर रहे 8-10 भारतीय कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निकालने का नोटिस जारी किया है। बता दें कि कंपनी पिछले दो साल से भारत में 1 अरब डॉलर के फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) के क्लीयरेंस का इंतजार कर रही थी। कंपनी ने आखिकार गुरुवार को अपने सभी कर्मचारियों को पिंक स्लिप सौंपते हुए काम से निकालने का नोटिस जारी किया।

कंपनी ने यह फैसला अमेरिकी कार निर्माता जनरल मोटर्स (General Motors) के पुणे के तलेगांव प्लांट का अधिग्रहण पूरा न होने के बाद लिया। ग्रेट वॉल मोटर्स भारत में वाहनों का उत्पादन शुरू करने के लिए 30 जून तक इस प्लांट को जनरल मोटर्स के खरीदना चाहती थी। लेकिन डील कैंसिल होने ने वजह से कंपनी भारतीय अधिकारीयों से अप्रूवल नहीं ले सकी।

30 जून 2022 को टर्म शीट समाप्त होने के वजह से जनरल मोटर्स के प्लांट का अधिग्रण समय पर नहीं हो सका, जिसके वजह से कंपनी ने भारत में अपने ऑफिस को बंद करने का फैसला लिया। अब ग्रेट वॉल मोटर्स अपना ध्यान ब्राजील पर केंद्रित कर रही है जहां कंपनी ने एक प्लांट में 2 बिलियन डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।

आपको बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव को अप्रूवल न मिलने का कारण बताया जा रहा है। इसके अलावा अप्रैल 2020 से नई फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) नियमों के लागू होने से बाद चीन को भारत में रेगुलेटरी अप्रूवल मिलने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

इस साल मार्च में GWM के भारतीय अध्यक्ष कौशिक गांगुली ने कंपनी छोड़ दी थी। वह 2018 से कंपनी में कार्यरत थे और भारत में GWM के सबसे उच्च अधिकारी थे। वह भारत में कंपनी के बिजनेस प्लान, ब्रांड और स्ट्रेटेजी पर काम कर रहे थे। आज से थित एक साल पहले मार्च 2021 में GWM के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर, हरदीप सिंह बरार ने भी कंपनी छोड़ दी थी। उन्होंने बाद में किया इंडिया के साथ नए करियर की शुरूआत की। ग्रेट वॉल मोटर्स ने फरवरी 2020 में हुए दिल्ली ऑटो एक्सपो में चार कारों का प्रदर्शन किया था। इसमें हवल एच2, हवल एच4, हवल एच6 और हवल एच9 कारें प्रदर्शित की गई थी। कंपनी भारत में सबसे पहले हवल एच6 का उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही थी। कंपनी ने ऑटो एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक कार ऑरा आर1 को भी प्रदर्शित किया था। आपको बता दें कि ऑरा आर1 को दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होने का खिताब हासिल है। इस कार की कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 6 लाख रुपये है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News