देश-विदेश
अफगानिस्तान के काबुल में विदेश मंत्रालय के पास जोरदार धमाका, अब तक 6 की मौत, 12 जख्मी
27 March 2023 09:57 PM Paliwalwani
अफगानिस्तान. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज एक जोरदार बम धमाका हुआ है। इस धमाके में अभी तक 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जबकि 12 लोग जख्मी बताए जा रहे है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह आत्मघाती धमाका था। चश्मदीदों का कहना है कि एक शख्स को चेक पोस्ट की तरफ भागते हुए देखा गया था जिसके बाद ये धमाका हुआ। वहीं दूसरी ओर काबुल पुलिस ने अभी तक इस मामले में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है जबकि कुछ लोगों के घायल होने की खबर हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि पहले दो लोगों की मौत की खबर सामने आई। फिर मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 6 तक पहुंचा है।
घायलों में तीन आईईए फोर्स भी शामिल
धमाके के बारे में काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जरदा ने कहा कि घायलों में में तीन आईईए फोर्स शामिल हैं। ये हमला काबुल के मलक अजगर स्क्वायर में सिक्योरिटी चेकपॉइंट के पास हुआ। धमाके के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।