देश-विदेश
इजराइली सैनिकों ने दो फिलिस्तीनी बच्चों को गोली मारी
paliwalwaniइजराइल-हमास के बीच सीजफायर का छठा दिन है। अल जजीरा के मुताबिक, वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में रेड के दौरान इजराइली सैनिकों ने दो बच्चों को गोली मार दी। मारे गए बच्चों में एक की उम्र 8 साल और दूसरे की उम्र 15 साल बताई जा रही है।
अल जजीरा के मुताबिक, वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में रेड के दौरान इजराइली सैनिकों ने दो बच्चों को गोली मार दी। मारे गए बच्चों में एक की उम्र 8 साल और दूसरे की उम्र 15 साल बताई जा रही है। दरअसल, इजराइली सेना हमास के खात्मे के लिए वेस्ट बैंक में भी रेड कर रही है। वहां से फिलिस्तीनी लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
दरअसल, इजराइली सेना हमास के खात्मे के लिए वेस्ट बैंक में भी रेड कर रही है। वहां से फिलिस्तीनी लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इजराइल का कहना है कि सेना ने वेस्ट बैंक से 700 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कई हमास के आतंकी बताए जा रहे हैं।
इस बीच इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली सेना सीजफायर खत्म होने के बाद हमले शुरू कर देगी। 24 नवंबर को शुरू हुए सीजफायर का आज आखिरी दिन है। हमास ने सीजफायर को 4 दिन और बढ़ाने की इच्छा जताई है। वहीं, नेतन्याहू ने कहा- हमारा मकसद हमास का खात्मा करना है। हम नहीं चाहते कि इजराइल पर दोबारा कोई खतरा मंडराए।
इधर, सीजफायर के छठे दिन हमास ने दो रूसी बंधकों को आजाद किया। हमास ने कहा कि इनकी आजादी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए एक संकेत है।
इजराइल-हमास के बीच सीजफायर के पांचवें दिन हमास ने 10 इजराइली और 2 थाईलैंड के बंधकों को आजाद किया। 53 दिन बाद 9 महिलाएं और 1 बच्ची मंगलवार को इजराइल पहुंचे। बदले में इजराइल ने भी 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया। मंगलवार को जिन महिलाओं को हमास ने छोड़ा, उनमें से ज्यादातर के पति अब भी बंधक हैं।
इधर, आजाद हुए बच्चों में से एक 12 साल के एतान याहालोमी की रिश्तेदार देबोराह कोहेन ने फ्रेंच टीवी को बताया कि कैद में इजराइली बच्चों को हमास ने गन पॉइंट पर रखकर 7 अक्टूबर के हमले से जुड़े वीडियो दिखाए थे।
इसके अलावा टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इजराइली सेना ने कहा है कि 7 अक्टूबर को हमास तीन सैनिकों को बंधक बनाकर गाजा ले गया था। इन तीनों सैनिकों की मौत हो गई है। सेना ने कहा कि हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इन सैनिकों की 7 अक्टूबर को ही मौत हो गई थी। इनके शव हमास के पास ही हैं। जंग में अब तक 395 सैनिक मारे जा चुके हैं।
फाईल फोटो सोशल मीडिया