देश-विदेश
म्यांमार में भीषण भूकंप के कारण 30 मंज़िला बिल्डिंग 8 सेकेंड में मलबा : 150 से ज्यादा लोगों की मौत
paliwalwani
- 30 मंज़िला बिल्डिंग 8 सेकेंड में मलबा
- भूंकप से बैंकाक में अफ़रा-तफ़री
- म्यांमार में भयानक भूकंप से तबाही
म्यांमार.
म्यांमारमें नदी पर बना पुल पानी में मिलाम्यांमार. मोनीवा के पास मध्य म्यांमार में 6.9 और 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. भूकंप के झटकों से कई...इमारतें हुई जमींदोज.
दक्षिण-पूर्व एशिया में शुक्रवार को आए भूकंप के तेज झटकों ने म्यांमार सहित थाईलैंड की राजधानी बैंकाक को बुरी तरह झंकझोर दिया. थाईलैंड-म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप के झटके का एहसास चीन समेत कई देशों में हुआ है. एपी की रिपोर्ट के अनुसार थाईलैंड और म्यांमार में ऊंची इमारत गिरने से 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. एपी की रिपोर्ट के अनुसार इसमें 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसमें म्यांमार में कम से कम 144 और बैंकॉक में 8 मौतें हुई हैं. म्यांमार की सेना के अनुसार 730 लोग घायल हुए हैं. वहीं एक निर्माणाधीन ऊंची बिल्डिंग के ढह जाने से 90 लोग दब गए थे.
भकंप के इन झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7 से अधिक थी. इससे कई निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारतें ध्वस्त हो गई, तो कई मकान धराशाही हो गए. थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा ने भी बैंकॉक में आपातकाल की घोषणा की है.
इन भूकंप के झटकों के कारण अब तक 107 लोगों की मौत हो चुकी है. आइए जानते हैं कि ये भूकंप कैसे आए और भविष्य में क्या सावधानी की जरूरत है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, दोपहर 12:50 बजे मध्य म्यांमार में 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र म्यांमार के मांडले शहर से लगभग 16 किलोमीटर दूर 9.47 किलोमीटर की गहराई में था.
इसके 12 मिनट बाद 6.4 तीव्रता का दूसरा शक्तिशाली भूकंप आया. इन झटकों से बैंकॉक में इमारतें और अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचे गिर गए. इससे म्यांमार के साथ बैंकॉक के लोगों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर आ गए.
प्रधानमंत्री मोदी ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा...सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं. भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. इस संबंध में हमने अपने अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है.